UP के 30 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट : जालौन-झांसी में बारिश और ओले ने गर्मी से दी राहत

 UP के 30 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट : जालौन-झांसी में बारिश और ओले ने गर्मी से दी राहत
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं शामिल हैं।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ । यूपी में एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओले शुरू हो गए हैं। आज भी 30 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं, बिजली भी गिर सकती है। शुक्रवार को जालौन, झांसी में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। जबकि प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद में भी हल्की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

प्रयागराज में जहां हर दिन 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड होता था, वहां पारा गिरकर 42°C पहुंच गया। इधर, ईस्ट यूपी में भी आज मौसम विभाग ने तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में बारिश के चलते देर रात से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।

इन जिलों में है अलर्ट
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं शामिल हैं।

26 अप्रैल तक बूंदाबांदी होने की संभावना
बरेली, लखनऊ और मेरठ का तापमान 34 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच आ गया है। कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि 26 अप्रैल तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी है।

कल भी यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को 20 जिलों- सहारनपुर, शामली, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये बदलाव हुए।

यूपी के जिलों में कैसा रहा तापमान

जिला अधिकतम तापमान
हमीरपुर

42.2°C

प्रयागराज 42.0°C
वाराणसी 41.0°C
कानपुर 40.0°C
आगरा 39.2°C
झांसी 38.3°C
गोरखपुर 37.5°C
मेरठ 34.7°C
लखनऊ 34.4°C
बरेली 34.4°C

इन जिलों में शुक्रवार को दर्ज की गई बारिश

जिला बारिश (मिमी. में)
मुरादाबाद 02
आगरा 01
गाजियाबाद 0.5
मैनपुरी 0.5
बरेली 0.4

Share this story