छापेमारी का जो लोग विरोध कर रहे उन पर भ्रष्टाचार का है आरोप : राधा मोहन सिंह

 छापेमारी का जो लोग विरोध कर रहे उन पर भ्रष्टाचार का है आरोप : राधा मोहन सिंह

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने ईडी और सीबीआई की छापेमारी का विरोध कर रहे विरोधी दलों के नेताओं पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई की छापेमारी का जो लोग विरोध कर रहे हैं उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिन लोगों ने छापेमारी के खिलाफ हस्ताक्षर किया है वह किसी ना किसी भ्रष्टाचार के आरोपी है।

पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री मीडिया से रूबरू थे। सीबीआई और ईडी के छापेमारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा केन्द्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर आरोप लगते रहे हैं कि वे सत्ताधारी पार्टी के लिए काम करती रही हैं। एजेंसियों की जांच और कार्यवाही को हमेशा राजनीति से प्रेरित बताया जाता है। सीबीआई और ईडी का अपना काम है वह करती रहेगी।
 

Share this story