यूपी में ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन :गौतमबुद्ध नगर में 300 करोड़ की पकड़ी ड्रग्स:9 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मकान में ही बना ली थी लैब, कई देशों में करते थे सप्लाई

यूपी में ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन :गौतमबुद्ध नगर में 300 करोड़ की पकड़ी ड्रग्स:9 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मकान में ही बना ली थी लैब, कई देशों में करते थे सप्लाई
पुलिस का दावा है कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। लगभग 200 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स एमडीएमए ड्रग्स है। इसके अलावा केमिकल और रॉ मैटीरियल भी बरामद किया गया। इससे 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक बन सकती है। कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है। पुलिस ने अफ्रीकी मूल के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

गौतम बुध नगर । स्वाट, एसओजी और ग्रेटर नोएडा की संयुक्त टीमों ने 200 करोड़ रुपए की नार्कोटिक्स व कैमिकल रॉ मैटेरियल बरामद किया है। इसमें लगभग 100 करोड़ रुपये की और नारकोटिक्स प्रयोगशाला से बरामद की है। पुलिस ने 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कार, 4 मोबाइल सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

पुलिस का दावा है कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। लगभग 200 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स एमडीएमए ड्रग्स है। इसके अलावा केमिकल और रॉ मैटीरियल भी बरामद किया गया। इससे 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक बन सकती है। कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है। पुलिस ने अफ्रीकी मूल के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सूरजपुर के थीटा TA 2 में मकान में तैयार लैब।

सूरजपुर के थीटा TA 2 में मकान में तैयार लैब।

सूरजपुर में एक मकान का बनाया था लैब

पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के थीटा TA 2 में मकान नम्बर 278 से ड्रग्स बनाने की लैब से भारी मात्रा में समान बरामद किया है। दरअसल थाना बीटा 2 पुलिस ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को डाढ़ा गोल चक्कर से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य नागरिकों को गिरफ्तार कर लैब से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। इन लोगों ने मकान में ही एक लैब तैयार कर ली थी और यहीं पर ड्रग्स तैयार करते थे।

प्रयोगशाला में रखा सामान।

प्रयोगशाला में रखा सामान।

अन्य देशों में भी करते थे सप्लाई

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारी मात्रा में 40 किलो मेथाफीटा माइन ड्रग्स बरामद की है। इसके तैयार हो जाने पर इसकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गिरोह संरक्षक की सप्लाई भारत सहित अन्य देशों को भी करते थे और क्रिप्टोकरंसी सहित अनेक माध्यमों से धन अर्जित करते थे।

मामले का खुलासा करतीं गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह।

मामले का खुलासा करतीं गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह।

पुलिस नेटवर्क की तलाश में जुटी

इतनी भारी मात्रा में यहां पर ड्रग्स मिलने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही भारतीयों के बिना यह नेटवर्क चलाना संभव नही है ,इस ग्रुप में कितने भारतीय जुड़े हुए हैं इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है। इनके पास से भारी मात्रा में मिले सामान से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के अलावा कितने स्थानों पर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर में पकड़े गए विदेशी नागरिक।

गौतमबुद्ध नगर में पकड़े गए विदेशी नागरिक।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की गई ड्रग्स के साथ अफ्रीकी मूल के 9 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनुदुम इम्मानुएल (anudum emmanuel), अजोकु उबाका (ajoku ubaka), दमिएल अजुह (damiel azuh), ड्रामेमोमद (dramemomd), लेवी उज़ोचुकव (levi uzochukw), जैकब मफिएले (jacob emefiele), कोफी (kofie), चिड़ी इजिअगवा (chidi ijiagwa) और अजोकु कलेची (ajoku klechi) को गिरफ्तार किया है। यह सभी अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं जो वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहते थे।

यह समान हुआ बरामद

इनके पास से पुलिस ने 22 किलो 275 ग्राम एमडीएमए सफेद पाउडर, 11 किलो 575 ग्राम तैयार एमडीएमए, 3 किलो ब्राउन मेथ एमडीएमए, 400 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल 10 किलो 200 ग्राम अदबना एमडीएमए सफेद, 21 बोतल मेथेनॉल, 8 प्लास्टिक कैन, लैबोरेट्री रिएजेंट सॉल्यूशन, दो हाइड्रॉलिक एसिड, 6 सल्फ्यूरिक एसिड, 59 खाली कांच की बोतल, नौ प्लास्टिक के डिब्बे कैलशियम क्लोराइड, तीन प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी, नौ प्लास्टिक की चैन, दो डीप फ्रीजर, दो इलेक्ट्रॉनिक हीटिंग मेटल, 50 पैकेट पॉलीथिन पाउच सहित अन्य भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

Share this story