नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों में गलती की न हो सम्भावना : सीडीओ

 नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों में गलती की न हो सम्भावना : सीडीओ

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर देहात । नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर जारी उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का पालन जनपद में लागू कराने की प्रक्रिया तेजी से शुरु कर दी गई है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन कार्यालय में अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की।सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सकुशल तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाए ताकि कोई गलती की सम्भावना न हो।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि नगर निकाय के चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।

इसके लिए मतदाता सूची, पोलिंग बूथ और सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। लापरवाही पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Share this story