बहुप्रतीक्षित विंध्य कारिडोर अब पूर्णता की ओर : शारदीय नवरात्र पर दुनिया के सामने होगा विंध्यधाम का नया स्वरूप

विंध्य कारिडोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि दिसंबर से पहले विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। ऐसे में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लगातार निर्माण कार्य में जुटा है। यहां तक कि चैत्र नवरात्र मेला के दौरान भी विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य चलता रहा। दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत नवरात्र मेला सिर्फ फिनीशिंग का कार्य किया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा।
 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
  •  जल्द निखरकर सामने आएगा विंध्य कारिडोर का अलौकिक स्वरूप
  •  चैत्र नवरात्र मेला के दौरान नहीं रुका विंध्य कॉरिडोर का कार्य
  •  पूर्णता की ओर विंध्य कारिडोर, जल्द बनकर तैयार होगा परिक्रमा पथ

मीरजापुर । बहुप्रतीक्षित विंध्य कारिडोर अब पूर्णता की ओर है। विंध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ लगभग बनकर तैयार हो चुका है। फिनीशिंग कार्य शेष है, जो जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही दो मंजिला परिक्रमा पथ के साथ विंध्य कारिडोर का अलौकिक स्वरूप निखरकर सामने आएगा और आगामी शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम का नया स्वरूप दुनिया के सामने होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि दिसंबर से पहले विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। ऐसे में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लगातार निर्माण कार्य में जुटा है। यहां तक कि चैत्र नवरात्र मेला के दौरान भी विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य चलता रहा। दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत नवरात्र मेला सिर्फ फिनीशिंग का कार्य किया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा।

कार्यदायी संस्था का दावा है कि दिसंबर तक विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता राजकुमार पांडेय ने बताया कि 130 खंभों पर बनकर तैयार दो मंजिला परिक्रमा पथ का भूतल बनकर तैयार है। द्वितीय तल पर कार्य चल रहा है। साथ ही कोतवाली मार्ग, पुरानी वीआइपी, न्यू वीआइपी व पक्का घाट मार्ग भी निर्माणाधीन है। विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जबकि डीएम दिव्या मित्तल उससे पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने की कोशिश में जुटी हैं। अगर ऐसा हुआ तो शारदीय नवरात्र तक विंध्यधाम का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।

Share this story