प्रत्येक पात्र तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ- सतीश चंद्र शर्मा

प्रत्येक पात्र तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ- सतीश चंद्र शर्मा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कुशीनगर। कुशीनगर के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों व कानून व्यवस्था और उद्योग बंधु की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में वन विभाग, मनरेगा, नगर निकाय, बृहद गो संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, स्वास्थ्य, जिला पूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), जल निगम, धान क्रय केंद्र, टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था व उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों की समीक्षा हुई। प्रभारी मंत्री ने कार्यों में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।

मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत स्थायी कार्यों को जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव पर कार्य आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के जन जन तक पहुंचे।मंत्री ने

सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि सभी योजनाओं को लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शिक्षा से संबंधित लाभ सब तक पहुंचे।

जीरो टोलरेंस के तहत कार्य किए जाए। अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, मनीष जायसवाल , सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, रामकोला विनय गौंड, मोहन वर्मा, विवेकानंद पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला भाजपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Share this story