बलिया में हॉकी से पीटकर छात्र नेता की हत्या:छात्रसंघ अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी कर रहा था, कॉलेज के गेट पर हमला, दोस्त घायल

बलिया में हॉकी से पीटकर छात्र नेता की हत्या:छात्रसंघ अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी कर रहा था, कॉलेज के गेट पर हमला, दोस्त घायल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बलिया । छात्र नेता की लाठी-डंडों और हॉकी से पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके साथी को भी आरोपियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के जापलिंग गंज चौकी से महज कुछ दूरी पर सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर हुई।

हत्या के बाद आक्रोशित साथी छात्रों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर हैं।

बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरसरा गांव निवासी मनराज यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनका दूसरे नंबर का बेटा हेमंत यादव (22) टाउन डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन थर्ड ईयर का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ ही छात्रसंघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था।

छात्र के साथियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

छात्र के साथियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

महाविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहा था

परिजनों की मानें तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था। मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर वह केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने क्रिकेट बैट, हॉकी व डंडों से हेमंत यादव व उसके दोस्त आलोक यादव (20) पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव निवासी जीराबस्ती, थाना सुखपुरा पर हमला कर दिया।

छात्र की हत्या के बाद भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गया।

छात्र की हत्या के बाद भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गया।

मऊ के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

युवकों के हमले से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गये। इसके बाद आरोपी माैके से फरार हो गए। बुरी तरह घायल दोनों छात्रों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर है।

मामले की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे।

मामले की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे।

पूरे गांव में छाया मातम

घटना के बाद मां दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई सचिन यादव व बलवंत यादव बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं। छात्र की हत्या के बाद उसके दोस्तों में रोष है।

Share this story