मीडिया को कठघरे में खड़ा करना बंद कर पहले खुद सुधरे सपा : राकेश त्रिपाठी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता, विधायक, सांसद के काले कारनामों पर मीडिया कुछ भी ना बोले। कुछ भी ना लिखे, इसीलिए सपा विधायक मनोज पांडे सदन में मीडिया पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। यह पलटवार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया है।
उन्होंने कहा कि सपा विधायक मनोज पांडेय ने सदन में मीडिया पर अंकुश लगाने की मांग की, यह सपा का दोहरा रवैया है। कहा कि सपा नेता पहले अपने को सुधारें, मीडिया को कटघरे में खड़ा करना बंद करें।
उल्लेखनीय है कि सपा विधायक मनोज पांडेय ने सोमवार को विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत पर कवरेज को लेकर में मीडिया पर अंकुश लगाने की मांग की थी। उनके इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा नेताओं पर जुबानी हमला बोला है।