क्रांति दिवस पर शिवसेना ने निकाली क्रांति रैली
 

Shiv Sena takes out revolution rally on Revolution Day

मेरठ । शिवसेना उद्धव ठाकरे इकाई द्वारा 10 मई 1857 की मेरठ से प्रारंभ हुई क्रांति की याद में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से वाहनों के साथ क्रांति रैली निकाली। रैली में शामिल शिव सैनिकों ने महापुरुषों व क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया।

शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि 10 मई 1857 की क्रांति स्वतंत्रता के लिए प्रथम युद्ध था, इसलिए इस क्रांति के नायकों को धन सिंह कोतवाल की तरह ही मेरठ में मातादीन बाल्मीकि की प्रतिमा भी चौराहों व थानों में स्थापित की जाए।

अन्य नायकों को भी एक समान सम्मान देने का काम हो। साथ ही क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। यह रैली छीपी टैंक, शिव चौक, कचहरी पुल, कमिश्नरी चौक, अंबेडकर प्रतिमा, मवाना रोड, धन सिंह कोतवाल, शिवाजी चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए शिवसेना कार्यालय पर संपन्न हुई।

रैली में अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, ओमवीर शर्मा, सनी प्रधान, मनमोहन शर्मा, प्रदीप सक्सेना, विनित जैन, प्रदीप कुमार राजा, इसराइल, बंटी, नरेश कुमार, बबली, पूनम गुप्ता, विरजेश, जसवीर सिंह, दीपक वैश्य, बिरजू, दीपचंद, अमित पाल, आकाश कन्नौजिया, अशोक चतुर्वेदी, चन्द्रपाल आदि शामिल रहे।

 

Share this story