संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर काशी पहुंचे , गर्मजोशी से अगवानी की गई 

mohan bhagwat
 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

-पांच दिनों तक संघ प्रमुख संतों के सानिध्य में समय व्यतीत करेंगे, प्रवास स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद

वाराणसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे वाराणसी पहुंचे। कैंट स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से आए सरसंघचालक का काशी प्रांत प्रचारक के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रचारकों ने गर्मजोशी से अगवानी की। कैंट से संघ प्रमुख वाहनों के काफिले में लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। सरसंघचालक डॉ भागवत 19 जुलाई को गाजीपुर जनपद के जखनिया स्थित हथियाराम मठ जाएंगे। यहां वे हथिया राम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से मुलाकात करेंगे और देर शाम काशी लौटेंगे। इसके अगले दिन 20 जुलाई को चुनार सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। 21 जुलाई को संघ प्रमुख मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेंगे। देर रात वे काशी लौट आएंगे। वे विश्व संवाद केंद्र लंका में ही करेंगे।

प्रवास के पांचवे और अंतिम दिन 22 जुलाई को डॉ मोहन भागवत रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्रमुखों के महासम्मेलन के शुभारंभ सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसमें दुनिया भर के 25 देशों के मंदिरों के प्रतिनिधि, महंत और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शामिल होंगे । संघ के वरिष्ठ प्रचारकों के अनुसार सर संघचालक का काशी प्रवास समाज के विभिन्न वर्गों के बीच नियमित अंतराल पर होने वाला प्रवास है। लंका स्थित विश्व संवाद केन्द्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंंघचालक डॉ मोहन भागवत के प्रवास को देख सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। केन्द्र और आसपास फोर्स के साथ सुरक्षा तंत्र ने चौकसी बढ़ा दी है।

 

Share this story