सफलता के लिए सही सोच, सही दिशा एवं सही समय : डॉ सुग्रीव सिंह

 सफलता के लिए सही सोच, सही दिशा एवं सही समय : डॉ सुग्रीव सिंह

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

प्रयागराज। डॉ सुग्रीव सिंह ने आर्य कन्या महाविद्यालय में कहा कि शिक्षा विकास की जननी है, जिसके पास शिक्षा है, वही सफल है। कर्म पर विश्वास करो, राशियों पर नहीं। ऐसा जीवन जियें कि अन्य के लिए मिसाल बन जाए। उन्होंने सफलता के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम बताया-सही सोच, सही दिशा एवं सही समय।

मंगलवार को आर्य कन्या महाविद्यालय में मॉडल कैरियर सेन्टर के तत्वावधान में कैरियर काउन्सिलिंग एवं प्लेसमेन्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुग्रीव ने जीवन में संगत, आदत एवं गुरू के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही सॉफ्ट स्किल के तहत एटीट्यूड, बॉडी लैन्गवेज एवं कम्प्यूटर ज्ञान पर भी जोर दिया। हार्ड कार्य पद्धति की जगह स्मार्ट तरीके से कार्य निष्पादन पर जोर दिया। उन्होने समय प्रबन्धन का जिक्र करते हुए कई घटनाओं का उल्लेख किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का महत्व है। सम्प्रति समाज में आत्मनिर्भर व्यक्ति ही सफल है। उप प्राचार्या डॉ ममता गुप्ता ने छात्राओं से लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर बल दिया। उन्होने बताया कि समय अनुशासन से ही व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है।

संचालन महाविद्यालय की कुलानुशासक डॉ रंजना त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलांजना जैन ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ निशा खन्ना, डॉ श्याम कान्त, डॉ कल्पना वर्मा, डॉ सव्य सांची, डॉ मनन सिंघल, डॉ पूजा जायसवाल एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share this story