काशी विश्वनाथ का नियमित दर्शन करना होगा आसान:काशीवासियों को अलग द्वार से प्रवेश मिलेगा

काशी विश्वनाथ का नियमित दर्शन करना होगा आसान:काशीवासियों को अलग द्वार से प्रवेश मिलेगा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम में नियमित दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को नई सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए मंदिर प्रशासन योजना बना रहा है। काशी में रहने वाले वह भक्त जो बाबा विश्वनाथ का प्रतिदिन दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, उनके लिए एक अलग लाइन बनाई जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि अप्रैल माह में मंदिर समिति की बैठक में जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।

शनिवार, रविवार, सोमवार को बाबा धाम में हो रही ज्यादा भीड़।

शनिवार, रविवार, सोमवार को बाबा धाम में हो रही ज्यादा भीड़।

स्थानीय लोगों के लिए अलग द्वार या समय देने पर हो रहा विचार

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में दर्शन के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं। लेकिन इसके साथ ही काशी के श्रद्धालुओं की परंपरा रही है कि वे बाबा विश्वनाथ का दैनिक दर्शन करते हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए एक प्रस्ताव आया है कि उनके लिए एक अलग द्वार या समय दे दिया जाए और इस पर विचार किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि दैनिक दर्शनार्थियों के लिए नई व्यवस्था बनाए जाने पर विचार किया जा रहा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि दैनिक दर्शनार्थियों के लिए नई व्यवस्था बनाए जाने पर विचार किया जा रहा।

स्थानीय लोगों को स्थानीय आईडी दिखाकर होंगे दर्शन

उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि स्थानीय लोगों के लिए अप्रैल माह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ से प्रमाणित किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय लोगों में भी कुछ लोग कभी-कभी दर्शन के लिए आते हैं तो कुछ लोग नियमित आते हैं।

उनको चिह्नित करके समीक्षा की जाएगी और विशेष अवसरों पर ज्यादा श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी के लिए सिर्फ सामान्य दर्शन ही मान्य होगा।

 

 

एक साल में 13 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, 58 करोड़ रुपए आया चढ़ावा

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का रिकार्ड तोड़ आगमन हो रहा है। इससे बाबा विश्वनाथ की आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2022-23 की आय में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं वर्ष 2022 और 2023 में लगभग 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने बाबा के दर पर शीश नवाया। काशी का विकास, विश्वनाथ धाम का विस्तार और देश-दुनिया से वाराणसी की अच्छी कनेक्टिविटी के कारण यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

वर्ष 2022 और 2023 में लगभग 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने बाबा के दर पर शीश नवाया।

वर्ष 2022 और 2023 में लगभग 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने बाबा के दर पर शीश नवाया।

बाबा के दरबार में पहुंचे देश के वीवीआईपी

भगवान शंकर के सबसे प्रिय धाम काशी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए राजनीति, फिल्म खेल जगत की अनेक दिग्गजों का पहुंचना जारी है। देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के मुखिया, कैबिनेट मंत्री सहित फिल्म और उद्योग जगत की जाने-माने हस्तियों ने भी बाबा दरबार में पहुंचकर मत्था टेका है। ऐसे में यह आंकड़ा काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के साथ-साथ काशी वालों का भी उत्साह बढ़ाने वाला है।

Share this story