रायबरेली: बम-बम भोले के उद्घोष के साथ कांवड़ियों का जत्था लोधेश्वर रवाना

रायबरेली: बम-बम भोले के उद्घोष के साथ कांवड़ियों का जत्था लोधेश्वर रवाना

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

रायबरेली। महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आते ही भोले के भक्त कांवड़ लेकर शिव मंदिरो को जाने लगे हैं। सड़कों पर कांवड़ लिए हुए भक्तों की धूम मची हुई है। कतारबद्ध तरीके से भगवा कपड़ों में भगवान भोले शंकर के भक्त उनकी जय जयकार करते हुए अपने इष्ट देव के दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं। बताते चलें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने से महा पुण्य की प्राप्ति होती है ।

हिंदू धर्म में भगवान भोले शंकर को सबसे बड़ा देवता माना गया है। उनकी पूजा-अर्चना करने से मानव के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान भोले शंकर की कृपा पाने के लिए फतेहपुर से एक विशाल जत्था बाराबंकी भगवान लोधेश्वर के दर्शन करने के लिए निकला है।

जत्थे के रूप में निकले कांवरियों के प्रमुख रामशंकर ने बताया कि वह लोग देर रात फतेहपुर से निकले थे। गेगासो में गंगा स्नान करने के बाद वहां से गंगाजल लेकर भगवान लोधेश्वर मंदिर बाराबंकी जा रहे हैं जहां अपने इष्ट देवता भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे और धतूरा फूल आज चढ़ाएंगे ।जत्थे में अजीत ,रामू ,कमल ,शिव शंकर, रामकरन, रामबरन आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Share this story