प्रयागराज: राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू , सुरक्षा घेरा तोड़ा , भगदड़ जैसे हालत , कई समर्थक चोटिल

प्रयागराज: राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू , सुरक्षा घेरा तोड़ा , भगदड़ जैसे हालत , कई समर्थक चोटिल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

 

प्रयागराज ।  फूलपुर में रविवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मंच की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो धक्का-मुक्की की। पुलिस ने लाठी चलाई तो भगदड़ जैसे हालत हो गए। कई समर्थक चोटिल हो गए।

मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की।

अखिलेश-राहुल के हेलिकॉप्टर पहुंचने से पहले ही अव्यवस्था नजर आई। हेलिकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही हेलीपैड पर भीड़ जमा हो गई थी।

अखिलेश-राहुल के हेलिकॉप्टर पहुंचने से पहले ही अव्यवस्था नजर आई। हेलिकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही हेलीपैड पर भीड़ जमा हो गई थी।

जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर अखिलेश नाराज हो गए। अखिलेश उठे और मंच से जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े। अखिलेश के साथ राहुल भी मंच से उतर आए। दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।

भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि मंच पर पहुंच गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की हो गई।

भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि मंच पर पहुंच गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की हो गई।

अखिलेश और राहुल फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के लिए प्रचार करने के लिए पडिला पहुंचे थे। यहां से भाजपा ने प्रवीण पटेल को उतारा है। सपा के MLC डॉ. मान सिंह यादव ने कहा- विशाल जनसैलाब को देखकर भाजपा के होश ठिकाने लग गए। इसी साजिश और उनकी मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से अव्यवस्था हुई।

यह फोटो अखिलेश और राहुल के रैली छोड़कर जाने के बाद की है। मंच टूट गया। कूलर को भी धक्का देकर भीड़ ने गिरा दिया।

यह फोटो अखिलेश और राहुल के रैली छोड़कर जाने के बाद की है। मंच टूट गया। कूलर को भी धक्का देकर भीड़ ने गिरा दिया।

Share this story