चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में प्रतापगढ़  के 4.57 लाख मतदाता चुनेंगे अपनी शहरी सरकार

 प्रतापगढ़ में 4.57 लाख मतदाता चुनेंगे अपनी शहरी सरकार
नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। नामांकन प्रक्रिया शुरू है। गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का तीसरा दिन है। शासन से लेकर जिला प्रशासन तक चुनावी तैयारियों में जुटा है। ऐसे में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। जिले में 4.57 लाख मतदाता अपनी शहरी सरकार चुनेंगे। 2.5 से अधिक मतदाता पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे। 
 

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आगामी चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में 19 चेयरमैन और 279 सभासद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे, जिसमें एक नगर पालिका और 10 नगर पंचायत शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 220 हैं। जबकि मतदान स्थलों की संख्या 506 है। पुरुष मतदाता की संख्या 2,38,190 और महिला मतदाता 2,19,624 है। इस प्रकार से कुल 4,57,814 मतदाता निकाय की सरकार चुनेंगे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। नामांकन प्रक्रिया शुरू है। गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का तीसरा दिन है। शासन से लेकर जिला प्रशासन तक चुनावी तैयारियों में जुटा है। ऐसे में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। जिले में 4.57 लाख मतदाता अपनी शहरी सरकार चुनेंगे। 2.5 से अधिक मतदाता पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे। क्योंकि प्रतापगढ़ में लगभग 2.5 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं, जो 19 चेयरमैन और 279 सभासद चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।


अगर पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए, तो पालिका समेत नौ नगर पंचायत में मात्र 1,50,563 मतदाता ही थे।लेकिन मतदाता बढ़ने के पीछे का कारण 10 नवसृजित नगर पंचायतों का बनना है। वहीं नगर पालिका समेत लालगंज, कुंडा, रानीगंज, अंतू, नगर पंचायत में सीमा विस्तार भी अहम कारण रहा है जिससे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है।

इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि इस बार जनपद में निकायों का विस्तार होने से मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। पूरी तरह से सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियां की जा रही हैं। निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाएगा।

नगर पालिकाओं का समीकरण

बेल्हा नगर पालिका- 1,11,119, पट्टी- 9,297, कुंडा- 24,508, मानिकपुर- 26,447, प्रतापगढ़ सिटी- 13,334, अतू- 10,771, कटरामेदनीगंज- 10,303, लालगंज- 25,1170, रानीगंज- 27,808, ढकवा- 16,066, रामगंज- 16,066, कोहड़ौर- 15,347, सुवंसा बाजार- 20,482, पृथ्वी गंज बाजार- 21,774, डेरवा बाजार- 26,945, हीरागंज बाजार- 20,249, कटरा गुलाब सिंह- 22,698, गड़वारा बाजार- 18,192, मांधाता बाजार- 20,604, कुल मतदाता- 4,57,814 हैं।

Share this story