वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ लाख वोट से जीते:जीत का मार्जिन 2014-2019 से भी कम

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ लाख वोट से जीते:जीत का मार्जिन 2014-2019 से भी कम

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार 1,52,513 वोट से चुनाव जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीत का मार्जिन इस बार, 2014 और 2019 से कम रहा। बीजेपी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि कांग्रेस से अजय राय चुनाव हार गए हैं।

कुल 30 राउंड की काउंटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को 6,12,970 लाख वोट मिला है। जबकि अजय राय को 4,60,457 वोट मिले। आज सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के अजय राय प्रधानमंत्री मोदी से आगे चल रहे थे। इसके बाद जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी मोदी बढ़त बनाते चले गए। शाम तक बढ़त जीत में तब्दील हो गई।

मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद बने हैं। उनके सामने अजय राय ने अच्छी लड़ाई की। अजय राय को भी 4 लाख से ज्यादा वोट मिले। वाराणसी में जीत के मार्जिन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही। बीजेपी के लोगों ने दावा किया था कि इस बार मोदी वाराणसी में इतिहास बनाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ लाख वोट से जीत सके।

 

सपा नेता बोले-इंडी गंठबंधन जीतने जा रहा है

सपा नेता मनोज राय धूपचंडी ने कहा पूर्वांचल में समाजवादी गठबंधन की लहर चल रही है। बनारस का रिजल्ट आश्चर्यजनक रहेगा। गाजीपुर हम भारी मतों से जीत रहे हैं। चंदौली में हम डेढ़ लाख मतों से आगे चल रहे हैं। बलिया में सनातन पांडेय भारी मतों से जीत रहे हैं। घोसी में गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय की बढ़त लोगों ने स्वीकार कर ली है। जन समर्थन अपार मिल रहा है। पूर्वांचल जो परिवर्तन का प्रतीक रहा है वह परिवर्तन होने जा रहा है। इंडिया गठबंधन भारी मतों से जीतने जा रहा है।

Share this story