आज शाम 6 बजे वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे , रोड शो के बाद बनारस की गलियों में घूमेंगे 

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे वाराणसी आएंगे। वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह मोदी का पहला दौरा है। अपने अब तक के कार्यकाल में 45वें दौरे पर प्रधानमंत्री 16 घंटे काशी में बिताएंगे। चुनाव से पहले पीएम काशी की सड़कों पर रोड-शो भी करेंगे।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे वाराणसी आएंगे। वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह मोदी का पहला दौरा है। अपने अब तक के कार्यकाल में 45वें दौरे पर प्रधानमंत्री 16 घंटे काशी में बिताएंगे। चुनाव से पहले पीएम काशी की सड़कों पर रोड-शो भी करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम और BLW तक 30 किमी रोड-शो में 38 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 10 मार्च को प्रधानमंत्री आजमगढ़ जाएंगे, जहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

पहले जानते हैं वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम क्या है...

प्रधानमंत्री मोदी करीब एक साल बाद काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। गर्भ गृह में भगवान काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन करेंगे। पीएम बाबा की सप्तर्षि या भोग आरती में शामिल होंगे। मोदी तहखाने का झांकी दर्शन भी कर सकते हैं। इसके अलावा काल भैरव का दर्शन-पूजन करने के साथ ही वे काशी की गलियों में कुछ समय बिताएंगे। इसके बाद पीएम का काफिला BLW जाएगा, जहां वे स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।)

पीएम काशी क्षेत्र के अध्यक्ष, क्षेत्रीय कमेटी, वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत पूर्वांचल के कई भाजपा जिलाध्यक्षों और प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पूर्वांचल की सीटों पर जीत को लेकर मंथन किया जाएगा और इनके समीकरण भी जानेंगे।

पीएम के आगमन को लेकर पीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों पर SPG तैनात और सभी जगहों को अपने कब्जे में ले लिया है। पीएम मोदी अपनी कार की खिड़की और रूफ टॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी को लेकर बातचीत करते बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा।

(प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी को लेकर बातचीत करते बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा।)

प्रधानमंत्री के 45वें दौरे को लेकर काशी में अलर्ट है तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। SPG ने पुलिस के साथ होमवर्क करते हुए डमी फ्लीट रिहर्सल किया। प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में जनसभा के बाद विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वीवीआईपी लाउंज में स्वागत के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना होंगे। पीएम हरहुआ फ्लाई ओवर से अतुलानंद चौराहे के रास्ते चौकाघाट पहुंचेंगे। रात आठ बजे पीएम का काफिला मैदागिन होकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएगा।

पीएम मोदी सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे, मार्ग में 38 जगह पर पीएम का स्वागत किया जाएगा।

(पीएम मोदी सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे, मार्ग में 38 जगह पर पीएम का स्वागत किया जाएगा।)

15 दिनों में दूसरी बार वाराणसी पहुंच रहे पीएम मोदी

एक पखवारे में दूसरी बार वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी 22 फरवरी की तरह ही जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। 28 किमी के रूट पर हर 500 मीटर पर काशी की परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार और शंखनाद किया जाएगा।

भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी के सड़क मार्ग रूट पर 38 प्वाइंट भी बनाए हैं। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

एसपीजी के अभेद्य घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, केंद्रीय खुफिया इकाइयों के जवान, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसमें 1सीपी, 2 एडीजी, पांच डीसीपी, 18 आईपीएस, पीपीएस समेत इंस्पेक्टर, दरोगा और कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पीएम काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन करेंगे और फिर BLW रवाना होंगे।

पीएम काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन करेंगे और फिर BLW रवाना होंगे।

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सूची तैयार

पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 100 पार्टी पदाधिकारी पीएम मोदी की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल बैठक नौ मार्च की रात में होगी या 10 मार्च की सुबह, इस पर निर्णय होना बाकी है।

पीएम की अगवानी में 200 पदाधिकारियों को जोड़ने की तैयारी में है। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट, बरेका गेस्ट हाउस, हेलीपैड सहित चार स्थानों पर 200 पदाधिकारी पीएम का स्वागत करेंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री समेत कई विधायक और सांसद रहेंगे।

ढोल-नगाड़े और डमरू बजेगा, कार्यकर्ता बरसाएंगे गुलाब के फूल

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद काशी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर आएंगे। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।

वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए हैं। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं‌ काशी वासी ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षाकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंद्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट।

(प्रधानमंद्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट।)

इन स्थानों पर कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, सम्पूर्णानंद मुख्यद्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग,चौक,विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। काशी वासी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करेंगे।

तीन स्थलों पर विशेष तैयारी

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के पश्चात बीएलडबल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे। इस रूट में तीन स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

पहला स्थान लहरतारा कैंसर हास्पिटल, दूसरा बनारस रेलवे स्टेशन के सामने एवं तीसरा बीएलडबल्यू प्रवेश द्वार पर है जहां पर सैकड़ों लोग जुटेंगे। 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2 बजे आजमगढ़ से वापस लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे आएंगे जहां से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

10 मार्च को आजमगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वे जिले के पहले मंदुरी एयरपोर्ट को जनतो को समर्पित करेंगे। आजमगढ़ से ही प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट के एयरपोर्ट्स का भी वर्चु्अली शुभारंभ करेंगे।

10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी। 09 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया तैयारियों का जायजा।

10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी। 09 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया तैयारियों का जायजा।

आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चार अन्य एयरपोर्ट टर्मिनल का आजमगढ़ से शुभारंभ करेंगे।इन टर्मिनल में ग्वालियर, पुणे, जबलपुर और कोल्हापुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल शामिल हैं।

Share this story