PM मोदी ने की चुनाव संचालन समिति की बैठक:विधायकों और पदाधिकारियों से जाना काशी का मिजाज

pm modi

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी प्रवास का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है। वह चुनाव संचालन समिति की बैठक शामिल हुए । जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

बीएलडब्लू खेल मैदान से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर बस्ती के लिए हुआ रवाना।

(बीएलडब्लू खेल मैदान से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर बस्ती के लिए हुआ रवाना।)

 

पीएम मोदी विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से काशी का चुनावी मिजाज जाना। वह केवल बनारस ही नहीं पूर्वांचल की अन्य सीटों पर चुनावी गतिविधियों की समीक्षा किया। उन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद वाराणसी से बस्ती के लिए रवाना हुए।

वाराणसी के बीएलडब्लू खेल मैदान से पीएम मोदी को लेकर हेलीकॉप्टर बस्ती के लिए रवाना हुआ।

(वाराणसी के बीएलडब्लू खेल मैदान से पीएम मोदी को लेकर हेलीकॉप्टर बस्ती के लिए रवाना हुआ।)

मातृ शक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं से संवाद

पीएम मोदी मंगलवार दोपहर में वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं से संवाद किया था। मोदी ने कहा राजपाठ बाबा का है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। भोजपुरी में कहा- 'इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हईं। मां गंगा ही हमार माई हई।' इसीलिए बोला था- मां गंगा ने काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने गोद ले लिया है।

वाराणसी के बीएडब्लू में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है...चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है।

(वाराणसी के बीएडब्लू में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है...चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है।)

कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम शाम को संकट मोचन और काल भैरव मंदिर गए। यहां पर दर्शन पूजन किया। उसके बाद BLW गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने यही पर रात्रि विश्राम किया। इससे पहले पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी आए थे। उन्होंने उस दिन रोड शो भी किया था। उसके अगले दिन 14 मई को बतौर भाजपा प्रत्याशी वाराणसी से नामांकन किया था।

बीएडब्लू परिसर में पीएम की एक झलक पाने के लिए जुटी लोगों की भीड़।

(बीएडब्लू परिसर में पीएम की एक झलक पाने के लिए जुटी लोगों की भीड़।)

नारी शक्ति को नया आत्मविश्वास मिला

पीएम ने कहा- गरीब महिलाओं के लिए फ्री में बैंक खाते खुलवाए, ताकि जो पैसा मिले सुरक्षित रह सके। चार करोड़ से ज्यादा घऱ बनाए और रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर कराई, जिससे कि वे संपत्ति की मालकिन बनें। इससे नारी शक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरा मिशन और सोच है।

Share this story