मुरादाबाद में अब सभी अरबन पीएचसी पर प्रतिदिन बनेंगे आयुष्मान कार्ड

 मुरादाबाद में अब सभी अरबन पीएचसी पर प्रतिदिन बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुरादाबाद । मुरादाबाद जनपद में अब सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोज आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभी तक केवल आरोग्य मेले के दौरान ही अरबन पीएचसी पर आयुष्मान कार्ड बन पाते थे, लेकिन अब कार्ड बनाने में आशाओं को सहयोग करना होगा। यह निर्देश सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने जारी किए हैं।

नोडल अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि अरबन पीएचसी पर उन लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे, जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल है।

इसके अलावा सभी अंत्योदय कार्डधारकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह कार्ड लाभार्थी झांझनपुर, हरथला, फकीरपुरा, नयागांव, मुकर्रबपुर, बंगलागांव, किसरौल, नवाबपुरा, कानूनगोयान, बरवालान, ताड़ीखाना, गुलाबबाड़ी, कटघर, पीतलबस्ती, आदर्श नगर, मियॉ कॉलोनी, रहमत नगर, चाऊ की बस्ती, मझोली, मझोला, कांशीराम नगर, कोठीवाल नगर, टाउनहॉल स्थित अरबन पीएचसी पर किसी भी दिन जाकर बनवा सकेंगे।

1 फरवरी से अब तक बन चुके हैं 27 हजार आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ पीतांबर सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से अभी तक 27 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। फरवरी माह में जनपद का आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में तृतीय स्थान भी रहा है। उन्होंने बताया कि अरबन पीएचसी पर 49354 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने शेष है। इस लक्ष्य को जल्द पा सकें, इसीलिए यह आदेश जारी किया गया है।

एक साल में मिलती हैं पांच लाख रूपए की धनराशि

आयुष्मान लाभार्थी के परिवार को एक साल में पांच लाख रूपए की धनराशि मिलती है। इसमें लाभार्थी लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो, कार्निया से लेकर मानसिक बीमारियों और कई तरह की बीमारियों का उपचार भी करा सकते हैं। वर्तमान में शहर में 59 निजी अस्पताल शामिल हैं।
 

Share this story