देश की सबसे VVIP वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया का आगाज पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

 देश की सबसे VVIP वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया का आगाज पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी।  देश की सबसे VVIP वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो गया है। वाराणसी में आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया।

वहीं देश के प्रधान मंत्री और वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। मोदी इस सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। तीसरी बार भाजपा ने मोदी को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

वाराणसी में आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, वहीं 12 नामांकन फॉर्म लोगों ने खरीदे हैं। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है। नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शामिल वाराणसी समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों में नामांकन पत्रों की खरीद शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज से प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने प्रत्याशी के प्रतिनिधि रायफल क्लब पहुंच रहे हैं।

जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई है, जहां से राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

वाराणसी कलक्ट्रेट परिसर की दीवारों पर काशी की संस्कृति उकेरी गई है।

(वाराणसी कलक्ट्रेट परिसर की दीवारों पर काशी की संस्कृति उकेरी गई है।)

 सातवें चरण का निर्वाचन कार्यक्रम

वाराणसी में अंतिम चरण में चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा।

11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 1 जून को मतदान 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद पहाड़िया मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा।

राइफल क्लब में जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लेंगे।

राइफल क्लब में जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लेंगे।

4 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी, पुलिस समेत कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। नामांकन, मतगणना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिग्गजों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शामिल वाराणसी में नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शामिल वाराणसी में नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।

प्रत्याशियों के लिए नामांकन में यह होगा अनिवार्य

वाराणसी संसदीय सीट के प्रत्याशी रायफल क्लब में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। डीएम के अनुसार कलक्ट्रेट से 100 मीटर की परिधि पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं। प्रत्याशी को इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता, आय-व्यय, चल-अचल संपत्ति, पत्नी, बच्चे, कर्ज, हथियार, आपराधिक मामलों आदि के बारे में भी बताना होता है।

कोई मुकदमा चल रहा है तो उसकी भी केस नंबर के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होती है। साथ ही निर्धारित शुल्क और पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात के साथ जमा करना होगा। नामांकन के साथ तय जमानत राशि भी जमा करनी होती है। प्रत्येक प्रत्याशी को नोटरी स्तर पर बनवाया गया शपथपत्र जमा करना होता है।

लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी में नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस टीम तैनात।

लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी में नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस टीम तैनात।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है। दीवारों पर रंग रोगन करने के साथ ही आकर्षक चित्रकारी उकेरी गई है। जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है, त्रिस्तरीय सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को भी तैनात किया गया है।

नामांकन स्थल पर 85 सीसी कैमरों को लगाया गया है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे, उससे पूर्व सभी की जांच होगी, उसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अधिक भीड़ और जुलूस की अनुमति नहीं है, चुनाव कार्यालय की टीम इसकी मॉनीटरिंग करेंगी।

नामांकन के पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

नामांकन के पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

14 मई को पीएम दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

वाराणसी लोकसभा सीट पर सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी से प्रत्याशी बनाया है। INDI गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी और पीडीएम के उम्मीदवार गगन पटेल हैं। इसमें 8 मई को गगन पटेल, 9 मई को बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी नामांकन करेंगे।

10 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे तो 14 मई को पीएम पर्चा भरेंगे। पीएम का नामांकन जुलूस 13 मई को प्रस्तावित है। राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। वहीं कुछ अन्य निर्दलीय के लड़ने के आसार हैं।

Share this story