पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली:आजमगढ़ में मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या

पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली:आजमगढ़ में मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या
मामले की जानकारी होने पर पिता ने बेटे को फटकार लगाई। जिससे नाराज होकर रात में तीन बजे कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता भानु प्रताप सिंह, माता सुनीता देवी और बहन की निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

 

आजमगढ़ । पुलिस मुठभेड़ में चार दिन पहले पिता-मां और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गन्ने के खेत में छिपा था। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद वह गिर गया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो कुल्हाड़ी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद पेट्रोल से घटना में प्रयोग सारे कपड़ों को जलाना चाहता था।

बता दें कि आरोपी ने 15 अप्रैल की रात में उमेश सिंह के घर से आरोपी राजन सिंह ने दो बोरी गेहूं चोरी किया था। जिसकी शिकायत उन लोगों ने आरोपी के परिजनों से की थी।

पिता की डांट से नाराज था बेटा

मामले की जानकारी होने पर पिता ने बेटे को फटकार लगाई। जिससे नाराज होकर रात में तीन बजे कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता भानु प्रताप सिंह, माता सुनीता देवी और बहन की निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।

बहन की हत्या करना चाहता था आरोपी

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी राजन सिंह अपने पिता, माता और बहन की हत्या करने के बाद दूसरी बहन की भी हत्या करना चाहता था। घटना के समय आरोपी की दूसरी बहन अपने बड़े पिताजी के घर चली गई थी। आरोपी के पास से दो मोबाइल और एक बोतल में पेट्रोल भी बरामद हुआ है।

Share this story