काशी के 2000 खास लोगों को 'मोदी की चिट्ठी':1 जून को वोट दिलाने की अपील

काशी के 2000 खास लोगों को 'मोदी की चिट्ठी':1 जून को वोट दिलाने की अपील

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की खास हस्तियों, बौद्धिक और बिजनेसमैन को लेटर लिखकर वोट दिलाने की अपील की है। मोदी का लेटर, वाराणसी के 2 हजार लोगों के घरों तक जाएगा। अभी तक 500 खास घरों तक मोदी का लेटर बांटा जा चुका है।

वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद प्रत्याशी मोदी को 10 लाख से ज्यादा वोट मिलने के लिए BJP एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी 10 लाख वोटों के फोकस प्वाइंट में ये 2000 खास लोग हैं।

काशी के खास लोगों के घर घर पहुंच रही पीएम मोदी की चिट्ठी।

(काशी के खास लोगों के घर घर पहुंच रही पीएम मोदी की चिट्ठी।)

चिट्ठी बांटने का काम भी बौद्धिक वर्ग ही कर रहा है। BHU के प्रोफेसर और डॉक्टर लोगों के घर-घर जाकर ये चिट्ठी लोगों को दे रहे हैं।

काशी में दिन और रात दोनों वक्त पीएम मोदी की चिट्ठी बांटी जा रही है।

(काशी में दिन और रात दोनों वक्त पीएम मोदी की चिट्ठी बांटी जा रही है।)

200 शब्दों की इस चिट्ठी में PM मोदी ने लिखा है, "1 जून तक अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आए। एक-एक वोट BJP के पक्ष में हो। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। ये 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है।"

इससे पहले PM मोदी के स्पेशल 60 लोगों को अयोध्या श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में इनवाइट किया गया था। काशी के सभी विशिष्ट हस्तियों को प्रोटोकॉल के साथ मंदिर उद्घाटन के मौके पर बुलाया और फैसेलिटेट किया गया था।

अयोध्या में बुलाए गए काशी के विशिष्ट अतिथि।

(अयोध्या में बुलाए गए काशी के विशिष्ट अतिथि।)

PM मोदी अपने हर काशी यात्रा के दौरान प्रतिष्ठित और बौद्धिक वर्ग के साथ मुलाकात करते हैं। काशी में प्रबुद्ध वर्ग की बैठकें भी बुलाते हैं। घंटों उनसे संवाद करते हैं। लिहाजा, अब उन्हें पीएम मोदी की चिट्ठी देकर वोटिंग के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।

 

काशी में चिट्ठी बांटने का काम भाजपा मीडिया सेल के मेंबर और नई दिल्ली स्थित फोर्टिज हॉस्पिटल के डायरेक्टर और जाने माने आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. कौशल कांत और BHU में पत्रकारिता विभाग के डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र और उनकी टीम को सौंपा गया है। उन्होंने दिन-रात चिट्ठी बांटने का काम शुरू भी कर दिया है।

काशी के बेटे के तौर पर खुद को मानता हूं
"आपको अवगत कराना है कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है। काशी लोकसभा में पहली जून को मतदान होना है। काशी में आज सबके आत्मीय प्यार ने मुझे बनारसी बना दिया है। केवल सांसद ही नहीं बल्कि स्वयं को काशी का बेटे के रूप में पाता हूं। आप सबसे यह निवेदन है कि पहली जून को एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो। आपके एक वोट की ताकत से आज देश का भविष्य निर्माण हो रहा है। भारत को सामर्थ्यवान बनाने में आपका ही बड़ा योगदान है।"

PM नरेंद्र मोदी की चिट्ठी।

(PM नरेंद्र मोदी की चिट्ठी।)

हम काशी की बात करें, तो मुझसे अधिक आपको पता है। इन 10 वर्षों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प लिए थे, एक-एक कर पूरे हो रहें हैं। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 2024 का चुनाव बहुत मायने में महत्वपूर्ण है। आपके मत और समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा। 1 जून को स्वयं, परिवार के सदस्यों और अपनी संस्था के लोगों को मतदान स्थल तक ले आने में सक्रिय रूप से योगदान करें। अपनी संस्कृति अपनी परंपरा, अपने गौरव को और अधिक ऊंचाइयां देने के लिए साथ चलें।

वाट्सएप पर एक चिट्ठी दूसरे को शेयर कर वोट की अपील
PM मोदी की ये चिट्ठी जिसे भी दी जा रही है, वे लोग इसे एक तरह का सम्मान समझकर ले रहे हैं। पूरे परिवार के साथ इस चिट्ठी को पढ़ रहे। वॉट्सऐप पर ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कर रहे हैं।

अब देखिए, चिट्ठी पाने वाली हस्तियों की तस्वीरें...

पीएम मोदी की चिट्ठी मिलने के बाद उसे पढ़ते किसान उद्यमी पद्मश्री से सम्मानित चंद्रशेखर सिंह।

पीएम मोदी की चिट्ठी मिलने के बाद उसे पढ़ते किसान उद्यमी पद्मश्री से सम्मानित चंद्रशेखर सिंह।

लोकप्रिय डॉक्टर और पद्मश्री से सम्मानित प्रो. कमलाकर त्रिपाठी को पीएम मोदी की चिट्ठी दी गई।

लोकप्रिय डॉक्टर और पद्मश्री से सम्मानित प्रो. कमलाकर त्रिपाठी को पीएम मोदी की चिट्ठी दी गई।

ODOP और GI टैग एक्सपर्ट पद्मश्री से सम्मानित डॉ. रजनीकांत को चिट्ठी देते डॉक्टर और प्रोफेसर।

ODOP और GI टैग एक्सपर्ट पद्मश्री से सम्मानित डॉ. रजनीकांत को चिट्ठी देते डॉक्टर और प्रोफेसर।

अस्सी घाट के पुरोहित और आरती कराने वाले पंडित बलराम मिश्र को मिली पीएम मोदी की चिट्ठी।

अस्सी घाट के पुरोहित और आरती कराने वाले पंडित बलराम मिश्र को मिली पीएम मोदी की चिट्ठी।

काशी के संगीतकार और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राजेश्वर आचार्य को पीएम मोदी की चिट्ठी दी गई।

काशी के संगीतकार और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राजेश्वर आचार्य को पीएम मोदी की चिट्ठी दी गई।

श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी को पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी दी गई।

श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी को पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी दी गई।

श्री संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र को चिट्ठी दी गई।

श्री संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र को चिट्ठी दी गई।

ठुमरी गायिका पंडित सोमा घोष को PM मोदी की चिट्ठी मिली।

ठुमरी गायिका पंडित सोमा घोष को PM मोदी की चिट्ठी मिली।

काशी की शेष हस्तियों के नाम, जिन्हें चिट्ठी दी जानी है....

  • पद्मश्री से सम्मानित BHU की पूर्व डॉक्टर चूडामनी।
  • प्रियंका सिंह पटेल।
  • किसलय सिंह पटेल।
  • प्रतिभा सिंह।

Share this story