लाभार्थी से मुलाकात में मोदी ने ली चुटकी;  कटिंग मेमोरियल मैदान में लाभार्थियों से मुलाकात की

pm

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है। वह आज 100 करोड़ की लागत से तैयार स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन करेंगे। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर हैं। 20 साल में यह तैयार हुआ है। इसके बाद ही 19 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। यहीं से पीएम वाराणसी के लिए दूसरी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी का यह काशी का 9 साल में 43वां दौरा है।

पीएम मोदी रविवार को 3.30 बजे काशी पहुंचे थे। यहां उन्होंने काशी तमिल संगमम-2 का इनॉगरेशन किया। कटिंग मेमोरियल मैदान में लाभार्थियों से मुलाकात की थी। हालचाल जाना। इस दौरान पीएम ने कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले दिव्यांग उद्यमी आशीष कुमार गुप्ता से हुई बातचीत खूब चर्चा में हैं।

हुआ यूं कि पीएम ने आशीष से उसकी पढ़ाई, कमाई और योजनाओं के लाभ से संबंधित सवाल पूछ रहे थे। आशीष सभी सवालों के जवाब देता रहा। लेकिन जब पीएम ने मंथली कमाई पूछी तो टाल मटोल करने लगा। पीएम ने कई बार पूछा तो उन्हें गोलमोल जवाब दिया। इस पर पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अरे भाई ठीक है। इनकम मत बताइए, आपको लगेगा कि इनकम टैक्स वाले भेजेगा मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले आशीष गुप्ता से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले आशीष गुप्ता से बातचीत की।

 

पीएम की कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले आशीष से बातचीत
पीएम: पढ़ाई कितनी की?
आशीष: M.com किया है। सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं।
पीएम: यहां क्या-क्या योजना का लाभ मिला?
आशीष:पेंशन मिली है। बाकी दुकान संचालन के लिए आवेदन किया है।
पीएम: क्या दुकान चलाना है?
आशीष: CSC सेंटर चलाते हैं, उसी में स्टेशनरी डाल रहे हैं।
पीएम: कितने लोग आते हैं सीएससी सेंटर पर?
आशीष: काउंट तो नहीं करते हैं। फिर भी 10-12 लोग आ जाते हैं।
पीएम: महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है?
आशीष: इस पर युवक संकोच करता है। दबी आवाज में कहता है काउंट नहीं किया
पीएम: अरे मत बताइए। कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। आपको लगता होगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी।

नमो घाट पर रविवार को पीएम मोदी ने स्टाल का भ्रमण किया। यहां उन्होंने हस्थ, शिल्प एवं तमिलनाडु से आए कलाकारों से मुलाकात की।

पहली बार पीएम के भाषण में हुआ AI का इस्तेमाल
रविवार को तमिल संगमम में पीएम के भाषण में पहली बार AI का इस्तेमाल किया गया। प्रधानमंत्री जो बोल रहे थे वह कंवर्ट होकर तमिल में सुनाई दे रहा था। पीएम आज स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन करेंगे। महामंदिर के 100वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। जिन 19 हजार 155 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण, जबकि 6575.61 करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का शुभारंभ शामिल है।

pm modi

pm modi in varanasi

अब पीएम के कार्यक्रमों को पॉइंट वाइज समझिए...

वाराणसी में फुलवरिया फोरलैन की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

वाराणसी में फुलवरिया फोरलैन की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

  • सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पीएम बरेका गेस्ट हाउस से हेलिकॉप्टर ने उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। स्वर्वेद मंदिर में धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
  • 11.30 बजे स्वर्वेद महामंदिर इनॉगरेशन करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। इसमें मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे।
  • 382 किमी रेल रूट पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • काशी को कन्याकुमारी से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • चित्रकूट में 4000 करोड़ रुपए से बने 800 मेगावाट के सोलर पार्क का शुभारंभ करेंगे।
  • फुलवरिया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।
  • काशी सांसद ग्राम प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके मेधावियों को जनवरी में पुरस्कृत करेंगे।
  • दोपहर 2 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

Share this story