मिर्जापुर: जहरीला फल खाने से 16 बच्चे बीमार, बादाम समझकर खा लिया जेट्रोफा , बच्चों की हालत स्थिर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मिर्जापुर । जहरीला फल खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने खेलते समय बादाम समझकर जेट्रोफा खा लिया। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। बच्चों की हालत स्थिर है।
बच्चों ने बादाम समझकर खाया फल
पूरा मामला चुनार थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का है। शुक्रवार को कुछ बच्चे स्कूल से घर आए। शाम 5 बजे के करीब कॉलोनी के एलआईसी परिसर में जाकर खेल रहे थे। उसी दौरान बादाम समझकर बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया।
(मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की निगरानी में बच्चों का इलाज किया जा रहा है।)
चार से पांच घंटे बाद उल्टी-दस्त शुरू
करीब 4 -5 घंटे बाद यानी कि रात साढ़े 9 बजे बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। दर्द के साथ ही दस्त की भी समस्या शुरू हो गई। बच्चों की उल्टी और दस्त के कारण बीमार बच्चों को परिजन चुनार स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। उनकी हालत और बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
(मंडलीय अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया है।)
बच्चों की हालत में हो रहा सुधार
बच्चों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां पर सूचना मिलने पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। बताया कि सभी बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। हालत में सुधार हो रहा है। सभी बच्चों की हालत ठीक है।
(बच्चों को पहले पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उल्टी-दस्त होने लगा।)
पहले बेचैनी हुई, इसके बाद पेट में दर्द होने लगा
परिजन जय कुमारी ने बताया कि मेरे बच्चे को बेचैनी हो रही थी। इसके बाद पेट में दर्द शुरू हुआ तो पूछा कि क्या खाया है। तब उसने बाहर जाकर दिखाया कि जेट्रोफा फल खाया है। इसके बाद तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर एक घंटे के अंदर 16 बच्चे भर्ती हो गए। ये सभी साथ में ही खेल रहे थे। फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है।
इन बच्चों का अस्पताल में हो रहा इलाज
अंशू (9), प्रदीप (13), फैज (12), राबिया (2), रौशिक (6), वारिस (10), साहिल (5), इरफान (9), रजत (12), शुभम (6), नरेश (10), आर्यन (8), निधि (5), आबिद (8) असलम (4) का इलाज किया जा रहा है।