मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का अखिलेश पर तंज:विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं; सपा जनता के पैसे से सैफई महोत्सव कराती थी, भाजपा समिट करा रही

मंत्री नंदी का अखिलेश पर तंज:विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं; सपा जनता के पैसे से सैफई महोत्सव कराती थी, भाजपा समिट करा रही

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

प्रयागराज। भाजपा के मंत्री नंदी ने अखिलेश पर तंज कसा है। नंदी ने कहा, 'विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।' इतना ही नहीं नंदी ने कहा है कि सपा जनता के पैसे से सैफई महोत्सव कराती थी। जबकि भाजपा समिट करा रही है।

दरसअल, नंदी के अखिलेश यादव के एक दिन पहले किए ट्वीट पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर सवाल उठाए थे। अखिलेश ने कहा, 'बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है।'


ग्लोबल समिट से मिलेगी यूपी को नई ऊंचाई

इस पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी ट्वीट किया। नंदी ने कहा, 'अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।'

null


 

Share this story