महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि तीन दिन तक नजरबंद, जंतर-मंतर प्रोटेस्ट में जा रहे थे

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि तीन दिन तक नजरबंद, जंतर-मंतर प्रोटेस्ट में जा रहे थे
रविवार को जैसे ही महामंडलेश्वर अपने साथी साधु-संतों के साथ कमरे से बाहर निकलकर कार की तरफ बढ़े तो दोनों राज्यों की पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान साधु संतों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

गाजियाबाद। दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए जा रहे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस ने मंदिर पर ही रोक दिया।दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस शनिवार रात से ही मंदिर के बाहर मौजूद थी।

रविवार को जैसे ही महामंडलेश्वर अपने साथी साधु-संतों के साथ कमरे से बाहर निकलकर कार की तरफ बढ़े तो दोनों राज्यों की पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान साधु संतों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि फिर भी दिल्ली जाने के लिए अपनी कार में बैठ गए। इस पर गाजियाबाद पुलिस के एसीपी रवि कुमार सिंह फोर्स लेकर महामंडलेश्वर की कार के सामने खड़े हो गए। आखिर में अफसरों ने महामंडलेश्वर को तीन दिन तक मंदिर परिसर में ही नजरबंद करने का आदेश दे दिया।

Share this story