लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार का फरमान , अपराधियों की जमानत निरस्त कराएं, अति संवेदनशील केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी
Apr 6, 2023, 20:16 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि निकाय चुनाव में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार वेबकास्टिंग की व्यवस्था करें। जमानत पर चल रहे अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के लिए न्यायालय से अनुरोध करने पर विचार करें। वह बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 38 जिलों के डीएम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को चुनाव संबंधी निर्देश दे रहे थे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराना सभी की जिम्मेदारी है। थानावार संदिग्ध लोगों की सूची समय से ही तैयार करा ली जाए। जमानत पर चल रहे अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सभी प्रयास करें। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए। कोविड संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए मास्क, साफ सफाई आदि सभी संबंधित सुविधाएं सुनिश्चित करें।