लखनऊ: आतिशबाजी दुकान में लगी आग, चार लोग झुलसे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। इंटौजा थाना इलाके में बुधवार को एक आतिशबाजी की दुकान में आग लग गई। उसकी चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इटौंजा क्षेत्र के महोना रोड पर बुधवार को एक आतिशबाजी की दुकान में आग लग गई। उसकी चपेट में आकर चार लोग झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि हिन्दुस्तान फायर वर्क के नाम से मोहान रोड पर आतिशबाजी की दुकान है। पूछताछ में दुकानदार आरिफ ने बताया कि उसकी दुकान का लाइसेंस है। वह आज पुराने बारूद को पेचकस से साफ कर रहा था, उसमें हुई घृषण की वजह से आग लग गई है। दुकान में रखा गया सामान सुरक्षित है। लेकिन आग की वजह से आरिफ,आमीन, इकरार और रहमत अली झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्प्ताल के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए फायर कर्मचारियों को भी बुला लिया गया है।