लखनऊ: हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, लगी रोक
Feb 18, 2023, 17:09 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार ने एक निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक इस बार हज यात्रा पर 12 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे। हज के लिए आवेदन कर चुके बच्चों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे। इसको लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने नया सर्कुलर जारी कर दिया है।
यूपी स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने बताया कि सऊदी अरब सरकार के मुताबिक माता-पिता के साथ उन्हीं बच्चों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे, जिनकी उम्र 30 मार्च 2023 को 12 साल पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि हज यात्रा के लिये 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 10 मार्च है।