अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को केडीए ने किया जमींदोज
 

अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को केडीए ने किया जमींदोज

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर । कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के परिवर्तन दल ने शनिवार को गोविंद नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। इस दौरान कई थाने की पुलिस बल के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस मामले में बीस वर्ष तक न्यायालय में मुकदमा चला और अन्त में केडीए को जीत मिली।

प्रवर्तन दल के अधिकारी शत शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। गोविंद नगर के 92/1-10 ब्लॉक में अमरनाथ विश्वकर्मा की ऊपर की कॉलोनी है। अधिवक्ता अमरनाथ का आरोप था कि इस डबल स्टोरी कॉलोनी में उनके नीचे रहने वाले दयाराम यादव ने अवैध रूप से पांच दुकानें बनाकर उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया था।

इतना ही नहीं, उनके शौचालय और पानी निकासी की जगह पर भी कब्जा कर लिया था। अवैध कब्जे को गिराने को लेकर वह 20 साल पहले न्यायालय में वाद दाखिल किया था।

बीस साल बाद न्यायालय ने फैसला दिया और केडीए के प्रवर्तन दल के अधिकारी शत शुक्ला ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पांचों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान केडीए के अधिकारियों के साथ बाबूपुरवा की सर्किल का पूरा पुलिस बल एवं पीएसी मौजूद रही। यह कार्रवाई लगभग तीन घंटे तक चली।
 

Share this story