राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में काशी सजकर तैयार ,राज्यपाल और सीएम करेंगे अगवानी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में काशी सजकर तैयार ,राज्यपाल और सीएम करेंगे अगवानी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार को पहली बार वाराणसी आ रही हैं। राष्ट्रपति के भव्य स्वागत के लिए काशी सजधज कर तैयार है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे के विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे।

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में आयेगी। शहर में पहली बार आ रही राष्ट्रपति लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रवास में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगी। गंगा सेवा निधि के आरती में भाग लेने के दौरान राष्ट्रपति गंगा पूजन षोडशोपचार विधि से करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए गंगाघाट पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार राष्ट्रपति अपराह्न साढ़े तीन बजे लखनऊ से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ सड़क मार्ग से सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचेंगी। यहां से विश्वनाथ धाम जाएंगी।

बाबा का विधिवत अर्चन करने के बाद वह धाम भी देखेंगी। आधा घंटा विश्राम के बाद वह सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगी। वहां गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगी। गंगा आरती देखने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगी।

—राष्ट्रपति से मिलने के लिए विपक्षी दलों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा

राष्ट्रपति से मिलने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है। सीपीआईएम के राज्य कमेटी के सचिव डॉ. हीरालाल यादव,पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह आदि इसमें शामिल है।
 

Share this story