जी-20 मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही काशी:देशों के महापुरुषों, वास्तुशिल्प की चित्रकारी से सजाया जाएगा शहर

जी-20 मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही काशी:देशों के महापुरुषों, वास्तुशिल्प की चित्रकारी से सजाया जाएगा शहर
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि मार्गों पर पड़ने वाले घरों, प्रतिष्ठानों को थीम पर आधारित रंगों से रंगा जाएगा। चित्रकारी की रूपरेखा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। जी-20 देशों के वास्तुशिल्प, उन देशों की महान हस्तियों, प्रमुख राजनयिक, संत, गुरु, यूथ आइकॉन, विभूतियों के अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम, भगवान बुद्ध और नेचर आधारित चित्रकारी होगी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी। काशी में जी-20 की बैठकें प्रस्तावित हैं‌, जिसको लेकर वसुधैव कुटुंबकम् की सोच को काशी की धरती पर उतारा जाएगा। रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल थीम पर काशी के प्रमुख मार्गों पर चित्रकारी दिखेगी। काशी में सड़क से लेकर इमारतों और घाटों तक रोशनी, रंग-रोगन के साथ ही चित्रकारी की जाएगी। जनसहभागिता के साथ शहर का सौंदर्यीकरण चुनिंदा मार्गों पर भी किया जाएगा।

दीवारों पर उकेरे जा रहे ऐतिहासिक दृश्य
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि मार्गों पर पड़ने वाले घरों, प्रतिष्ठानों को थीम पर आधारित रंगों से रंगा जाएगा। चित्रकारी की रूपरेखा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। जी-20 देशों के वास्तुशिल्प, उन देशों की महान हस्तियों, प्रमुख राजनयिक, संत, गुरु, यूथ आइकॉन, विभूतियों के अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम, भगवान बुद्ध और नेचर आधारित चित्रकारी होगी।

वीआईपी मार्गों का बदलेगा स्वरूप
एयरपोर्ट से शहर की ओर आने वाली मुख्य मार्गों टीएफसी, होटल ताज, सर्किट हाउस, चौकाघाट, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और नमो घाट तक के क्षेत्र को पूर्ण रूप से सुसज्जित किया जा रहा हैं। तो वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को होटल ताज के पास पाकिंर्ग स्थल तलाशने, गोदौलिया-अस्सी सड़क के चौड़ीकरण और नमो घाट-पड़ाओ-विशेश्वरगंज-मैदागिन मार्ग को वीआईपी रोड के रूप में विकसित करने के लिए कहा गया है। लोक निर्माण विभाग चौकाघाट अंडरपास पर वॉल आर्ट से सौंदर्यीकरण भी सुनिश्चित करेगा। साथ ही बिजली विभाग को पोल शिफ्टिंग का काम पूरा करने को कहा गया है।

काशीवासियों से की गयी अपील घर और आस पास के क्षेत्र को रखें स्वच्छ
वीडीए द्वारा व्यापारियों, बैंक और काशीवासियों से निवेदन किया गया है कि अपने घर दुकान और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं। विभाग द्वारा तीन से चार कलर सेट किए गए हैं। उसमें घरों को रंगने का भी अपील किया गया हैं । आने वाले मेहमानों का रूट बेहतर बनकर सामने आ सके। इसके लिए काशीवासियों से यह अपील की जा रही हैं।वीडीए शहर के प्रमुख चौराहों,गली, सड़क के सौंदर्यीकरण का कार्य विभाग एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं के मदद से किया जा रहा है ।

Share this story