वाराणसी में विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- काशी की G-20 बैठकों की विदेशों में खूब होती है चर्चा

 वाराणसी में विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- काशी की G-20 बैठकों की विदेशों में खूब होती है चर्चा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया को लगता है भारत सही दिशा में विकास कर रहा है। युवाओं से कहा कि जब आप हमारी उम्र के होंगे तो भारत की इकोनॉमी 50 ट्रिलियन डॉलर की होगी। G-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स काशी में हुए अपने स्वागत की खूब चर्चा करता है। वे कहते हैं कि उनका सबसे भव्य आवाभगत काशी में ही हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर 2 दिन के चुनावी दौरे पर आज वाराणसी आए। यहां पर सबसे पहले सनबीम वरुणा में शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं से संवाद और सवाल-जवाब भी कर रहे हैं।

सनबीम वरुणा स्कूल में शिक्षाविदों से संवाद करते विदेश मंत्री एस जयशंकर।

सनबीम वरुणा स्कूल में शिक्षाविदों से संवाद करते विदेश मंत्री एस जयशंकर।

सनबीम में कार्यक्रम के बाद वाराणसी में पढ़े लिखे वर्ग, टीचर्स, प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी, समाजसेवी और खासकर तमिल भाषियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन समर्थन मांगेंगे। आज सनबीम वरुणा में संवाद के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने छात्रों से कहा, "काशी में 10 लाख लोगों को राशन मिलता है। काशीवासियों के घरों में लाखों से ज्यादा पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं। काशी में 5.30 लाख लोगों ने मुद्रा लोन लिया है। G-20 देश में सबसे भव्य स्वागत मेहमानों का काशी में हुआ था। जब भी G-20 के विदेशी मेहमानों से मिलता हूं तो वो काशी के स्वागत का जिक्र करते हैं।"

विदेश मंत्री एस जयशंकर लोगों का अभिवादन करते हुए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर लोगों का अभिवादन करते हुए।

विदेश मंत्री ने कहा कि जब आप हमारी उम्र के होंगे तब भारत की इकोनॉमी 50 ट्रिलियन होगी। हमारी इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेज गति से ग्रोथ पा रही है। अगले कार्यकाल में ये और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हायर लर्निंग 390 यूनिवर्सिटी खुले हुए हैं। मेडिकल और टेक्निकल में दोगुना हो गया है।

वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलते विदेश मंत्री एस जयशंकर।

वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलते विदेश मंत्री एस जयशंकर।

दुनिया को लगता है भारत सही दिशा में बढ़ रहा

‘‘शिक्षा के साथ सशक्तीकरण: बेहतर कल के लिए शिक्षण’’ की थीम पर बोलते हुए एस जयशंकर ने बताया कि पिछले 10 साल में आत्मनिर्भर भारत के कारण बहुत सारी चीज हुई है। दुनिया को लगता है कि अगर एक कहीं देश ठीक दिशा में जा रहा है तो वह भारत है। आने वाले सालों में AI टीचिंग भी काफी स्पेस बना लेगा। स्टूडेंट की लर्निंग को भी बदल देगा। सरकार के लिए भी या बहुत फायदेमंद होगा। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से 1 रुपए निकलता था तो जमीन तक आते-आते 15 पैसे है ही पहुंचता था। 85 पैसा गायब हो जाता था। लेकिन अब नहीं गायब होता है क्यों क्योंकि टेक्नोलॉजी का युग आ गया है।

इस कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री शिक्षाविदों और प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक कर तमिल वोटरों को साधने के लिए कांची काम कोटि पीठ जाएंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए।

काशी की मिनी तमिलनाडु में करेंगे जन संपर्क

विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी की मिनी तमिलनाडु कही जाने वाली हनुमान घाट की गलियों में घूमकर तमिल आबादी का वोट मांगेंगे। आज वाराणसी में 15 से ज्यादा तमिल वोटर्स स्थाई निवासी हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर तमिल भाषी लोगों से बातचीत कर पीएम मोदी को वोट देने और दिलाने की अपील करेंगे। बनारस क्लब में भी जाएंगे और यहां पर तमाम सामाजिक संगठनों और व्यापारियों से बड़े जन समूह को 1 जून तक बूथ पर लाने का समर्थन मांगेंगे।

Share this story