मेरठ में दरोगा ने रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड, सहारनपुर में तैनात थे
Feb 9, 2023, 20:16 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मेरठ। दरोगा ने सरकारी आवास में सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह दो दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। सहारनपुर की सिटी कोतवाली की सराय चौकी में इंद्रजीत तैनात थे।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वर्तमान में दरोगा इंद्रजीत की सहारनपुर में तैनात थे। वह मेरठ के पुलिस लाइन में सपरिवार रहते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पड़ताल में जुटी है और मौत के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दरोगा 1998 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आखिर दरोगा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस छानबीन कर रही है।