अमेठी में स्मृति ईरानी ने अदा किया बेटी का फर्ज:सांसद ने बुजुर्ग के पैर छू लिया आशीर्वाद, BJP अध्यक्ष और निरहुआ रहे मौजूद

अमेठी में स्मृति ईरानी ने अदा किया बेटी का फर्ज:सांसद ने बुजुर्ग के पैर छू लिया आशीर्वाद, BJP अध्यक्ष और निरहुआ रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। उनके साथ बीजेपी के रथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक सुरेश पासी, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और अमेठी प्रभारी गिरीश चंद यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी मसाला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अमेठी । केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी ने भरे मंच बुजुर्ग के पैर छूकर बेटी का फर्ज अदा किया। उनके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बुजुर्ग के पैर छुए। मंच पर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। यह सबकुछ रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान हुआ। स्मृति यहां अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अंजू कसौधन के लिए वोट मांगने आई थीं।

केंद्रीय मंत्री ने जिस बुजुर्ग के पैर छुए, उनका नाम किसान वर्मा बताया जा रहा है। किसान वर्मा अमेठी कस्बे के सरवनपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। वो बीजेपी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं।

कैबिनेट मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। उनके साथ बीजेपी के रथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक सुरेश पासी, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और अमेठी प्रभारी गिरीश चंद यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी मसाला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

सोमवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे भी लगाए। हाथों में माइक लिए रथ में सवार स्मृति ईरानी ने लोगों से बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सबसे पहले जायस नगर में किया रोड शो
स्मृति ईरानी विमान से लखनऊ पहुंची। इसके बाद वाया रायबरेली सड़क मार्ग वो संसदीय क्षेत्र की तिलोई विधानसभा के जायस नगर पहुंची। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बीजेपी प्रत्याशी बीना सोनकर के समर्थन में रोड शो किया। उसके बाद दोपहर 12 बजे उनका काफिला जायस से गौरीगंज के लिए रवाना हुआ।

गौरीगंज में सभा को किया संबोधित
केंद्रीय मंत्री ने गौरीगंज में रणंजय इंटर कॉलेज के मैदान में सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित की। इस दौरान मंच पर गौरीगंज प्रत्याशी रश्मि सिंह सहित जायस, अमेठी व मुसाफिरखाना के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। ​​​​

क्या बोलीं स्मृति ईरानी

जनसभी को संबोधित करते हुए अमेठी सांसद ने कहा, ''आप सभी से अपील करती हूं कि बीजेपी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाए। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में विकास की गंगा बहाई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प में हम विकास के पथ पर अग्रसर हैं।''

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''यह मेरी बहन स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है। हम विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बहन स्मृति जी के नेतृत्व में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। केंद्र में भी सरकार हमारी है और राज्य में भी सरकार हमारी है।'' वहीं उन्होंने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि वहां बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है।

अमेठी में देवी पाटन मंदिर से रामलीला मैदान तक रोड शो कर सभी नेता भाजपा प्रत्याशी अंजू कसौधन के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे। वहीं, रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया गया। यहां से मुसाफिरखाना बाजार में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी ब्रजेश अग्रहरि के लिए स्मृति के साथ प्रदेश अध्यक्ष और निरहुआ ने प्रचार प्रसार किया।

 

Share this story