अलीगढ़ में टोल कर्मी को ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों से पीटा; FIR दर्ज कर पुलिस कर रही छापेमारी
May 8, 2023, 20:01 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
अलीगढ़ । टोल कर्मचारी से एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और उसके 10-12 दबंगों ने टोल में घुसकर कर्मचारी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, आरोप है कि दबंगों ने तमंचा उसके मुंह में घुसेड़ दिया और बट मारकर लहूलुहान कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सोमवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।