वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर भीषण हादसा:ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक चालक की मौत, 3 घायल; वाहन काटकर निकाला गया शव

वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर भीषण हादसा:ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक चालक की मौत, 3 घायल; वाहन काटकर निकाला गया शव
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे के करीब काजी सराय में वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर और बनारस की तरफ से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीसराय में सुबह-सुबह ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर होने से ट्रक में सवार चालक व परिचालक केबिन में फंस गए। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे के करीब काजी सराय में वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर और बनारस की तरफ से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

हादसे के बाद मार्ग पर जाम भी लग गया था।

(हादसे के बाद मार्ग पर जाम भी लग गया था।)

उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे शव को बाहर निकाला। हालांकि चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके साथ रहे खलासी की पहचान भी नहीं हो पाई। उधर, ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव निवासी अंबेडकर नगर व परिचालक अशोक को भी बाहर निकाला गया। उन्हें सेहमलपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो चुकी है, जबकि परिचालक घायल है।

(इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो चुकी है, जबकि परिचालक घायल है।)

चार से पांच घंटे के बाद निकाला गया शव
ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। तकरीबन 4 से 5 घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को निकालने के लिए गैस कटर से कुछ हिस्सों को काटना पड़ा था। इसके बाद शव निकाला जा सका। सड़क दुर्घटना होने के कारण बाबतपुर हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था। बाद में पुलिस ने जाम खुलवा दिया।

Share this story