आगरा और वाराणसी में सबसे ज्यादा गर्मी : कल से यूपी में लू की चेतावनी

आगरा और वाराणसी में सबसे ज्यादा गर्मी : कल से यूपी में लू की चेतावनी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

लखनऊ। मानसून 31 मई को केरल में दस्तक देगा। यूपी में 20 जून के आसपास पहुंच जाएगा। मानसून की पहली बारिश चंदौली और वाराणसी में हो सकती है। 25 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का अनुमान है कि इस साल का मानसून सामान्य से 10-20% ज्यादा बारिश करा सकता है।

दरअसल, मानसून का शाश्वत नियम है कि जितनी भीषण गर्मी होगी, मानसून के बादल उतने ही ज्यादा घने और होंगे। इस बार यूपी में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। फिलहाल, मानसून की एक और स्टडी होनी है, जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट होगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी कड़ी धूप से तर-बतर नजर आ रहे हैं।

(काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी कड़ी धूप से तर-बतर नजर आ रहे हैं।)

आज प्रतापगढ़ में हल्की बारिश के आसार, कल से यूपी में लू की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने आज प्रतापगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूपी में कल से 'लू' की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को यूपी के 15 जिले में 'लू' की चपेट में होंगे। 18 मई को 36 जिले, 19 मई को 38 जिले और 20 मई को 37 जिले गर्म हवा के थपेड़ों की गिरफ्त में रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग का आकलन है कि 'लू' की वजह से तापमान भी 45°C से ऊपर जा सकता है। साथ ही 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गर्म हवा भी बहेगी। गर्म हवा के साथ ही उमस भी बढ़ने लगी है। तीखी धूप, लू और पसीने वाली गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी।

वाराणसी में धूप और गर्मी से बेहाल दिखे छात्र और छात्रा सड़क पर छाता लगाकर कॉलेज जाते हुए।

(वाराणसी में धूप और गर्मी से बेहाल दिखे छात्र और छात्रा सड़क पर छाता लगाकर कॉलेज जाते हुए।)

 

आगरा और वाराणसी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी
बुधवार को यूपी का सबसे गर्म जिला आगरा रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.4 °C रिकॉर्ड किया गया। 42.6°C के साथ दूसरा सबसे गर्म जिला वाराणसी रहा। वहीं, यूपी के 9 जिलों में पारा 40 डिग्री या इससे पार हो गया है।

कल से यूपी में लू की चेतावनी
17 मई, 15 जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, इटावा और औरैया।

18 मई, 36 जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

वाराणसी में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए गमछा ओढ़कर जाते लोग भी बेहाल दिखे।

(वाराणसी में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए गमछा ओढ़कर जाते लोग भी बेहाल दिखे।)

19 मई, 38 जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

20 मई, 37 जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

  • इस साल मानसून कैसा होगा, आगे जानिए-

इस बार ला नीना से अच्छी बारिश का अनुमान
क्लाइमेट (जलवायु) के दो पैटर्न होते हैं, अल नीनो और ला नीना। पिछले साल अल-नीनो सक्रिय था, जबकि इस बार अल-नीनो परिस्थितियां इसी हफ्ते खत्म हुई हैं और संभावना बन रही है कि तीन से पांच हफ्तों में ला-नीना परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी। पिछले साल अल-नीनो के समय सामान्य से कम 94% बारिश हुई थी। 2020 से 2022 के दौरान ला-नीना ट्रिपल डिप के दौरान 109%, 99% व 106% बारिश हुई थी।

Share this story