वाराणसी और आसपास 4 दिन हीट वेव का प्रकोप:पूर्वांचल में सबसे गर्म सोनभद्र, पारा 44 डिग्री के पार 

वाराणसी और आसपास 4 दिन हीट वेव का प्रकोप:पूर्वांचल में सबसे गर्म सोनभद्र, पारा 44 डिग्री के पार, काशी में भी बढ़ी गर्मी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी ।वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में गर्मी का मीटर फिर से बढ़ने लगा है। पारा फिर से 44 डिग्री सेल्सियस के पार जाने लगा है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से वाराणसी और आसपास के जिलों में अगले 4 दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर में लू और सोनभद्र में धूल भरी आंधी के साथ लू चलेगा। इस मौसम से बचकर रहने की सलाह दी गई है।

मंगलवार को सबसे गर्म जिला सोनभद्र रहा है। सोनभद्र के तिसूही में तापमान 44°C दर्ज किया गया। इसके बाद 43.8 °C तापमान के साथ वाराणसी ईस्ट यूपी दूसरा सबसे गर्म जिला रहा।

वाराणसी में तीखी धूप का कहर अभी कम नहीं हुआ है।

(वाराणसी में तीखी धूप का कहर अभी कम नहीं हुआ है।)

 

ईस्ट यूपी के टॉप-5 गर्म जिले...

  • सोनभद्र : 44.6°C
  • वाराणसी : 43.8°C
  • चंदौली 43.6°C
  • भदोही: 43.2°C
  • जौनपुर : 43°C

ईस्ट यूपी में हीट वेव और वार्म नाइट का यलो ऑरेंज अलर्ट

आज वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर और भदोही में हीट वेव की वजह से तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। अगले 8 जून तक हीट वेव लोगों को काफी बेहाल कर सकता है।

दिन में वाराणसी के घाटों पर खड़ी नावें। दिन में पर्यटक बोट राइडिंग से दूर रहते हैं।

दिन में वाराणसी के घाटों पर खड़ी नावें। दिन में पर्यटक बोट राइडिंग से दूर रहते हैं।

अब जानते हैं वाराणसी के मौसम का हाल

वाराणसी की कड़क धूप, गर्मी और चढ़ते पारा ने हालत खराब कर रखा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ढाई डिग्री ज्यादा 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Share this story