श्री अन्न योजना के माध्यम से देश भर में मोटे अनाज को बढ़ावा देगी सरकार : गणेश केसरवानी

 श्री अन्न योजना के माध्यम से देश भर में मोटे अनाज को बढ़ावा देगी सरकार : गणेश केसरवानी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

प्रयागराज। भाजपा किसान मोर्चा के तत्वावधान में फतेहपुर घाट पुरामुफ्ती में किसान पंचायत बजट का सेमिनार किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि सरकार ने इस बार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना की शुरुआत की है। इस योजना को श्री अन्न योजना का नाम दिया गया है। जिसके जरिए देश भर में मोटे अनाज के उत्पादन और उसकी खपत को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाई गई अमृत काल का प्रथम बजट वास्तव में कृषि जगत के लिए अमृत के समान है, जो समृद्धिशाली भारत का निर्माण करेगा। केंद्र सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए ऋण का दायरा बढ़ा दिया है।

इस वर्ष 20 लाख करोड़ तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें लाखों किसानों का लाभ होगा। किसानों के लिए अब किसान डिजिटल पब्लिक इन्फ्राट्रक्चर्स प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा, जिससे किसानों के लिए उनकी ज

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार बजट में बागवानी की उपज के लिए 2200 करोड़ की राशि आवंटित की है। इसके जरिए बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा और मछली पालन को भी मध्य संपदा की नई उप योजना में 6000 करोड़ के निवेश के जरिए मछुआरों को बीमा कवर वित्तीय सहायता किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

2516 करोड़ रुपये के निवेश से 63,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए सरकार देश में 10 हजार जेट इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित करेगी।

रूरत से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार बजट में बागवानी की उपज के लिए 2200 करोड़ की राशि आवंटित की है। इसके जरिए बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा और मछली पालन को भी मध्य संपदा की नई उप योजना में 6000 करोड़ के निवेश के जरिए मछुआरों को बीमा कवर वित्तीय सहायता किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

2516 करोड़ रुपये के निवेश से 63,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए सरकार देश में 10 हजार जेट इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित करेगी।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला पासवान ने बड़ा ऐलान किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पहले एमएसपी का पैसा किसानों तक मंडियों आढ़तियों के जरिए पहुंचता था।

इसका सीधा फायदा किसानों को अब मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इससे जैविक खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा और किसानों के खेतों की जमीन का डिजिटलीकरण भी होगा।

किसान मोर्चा के जिला प्रभारी सौरभ पांडे ने भी कृषि बजट पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, अंजनी कुमार सिंह, अरुण सिंह, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पासी, मलखान सिंह, सचिन मिश्रा, आयुष अग्रहरी, शहीद किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

Share this story