Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकभवन में मुलाकात की। मंत्री ने चैत्र शुक्ल पंचमी 26 मार्च को महाराजा गुहराज निषाद जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मत्स्य मंत्री ने महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती के अवसर पर शृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार में वरिष्ठ सहयोगी एवं कैबिनेट मंत्री (पर्यटन विभाग) जयवीर सिंह और संतकबीरनगर के सांसद ई. प्रवीण निषाद भी मौजूद रहे।
श्री निषाद ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जयंती को विशाल एवं भव्य बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसे पर्यटन विभाग और निषाद पार्टी एवं बीजेपी सफल बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मछुआ समुदाय के हित में जो भी बड़े कदम उठाने होंगे , वे जरूर उठाए जायेंगे, चाहे फिर वो प्रयास निषाद संस्कृति को बचाने के लिए हो या आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हित के लिए हो। प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
Share this story