फिरोजाबादः राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 113746 वादों का निस्तारण

 फिरोजाबादः राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 113746 वादों का निस्तारण

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

फिरोजाबाद । जनपद न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 113746 वादों का निस्तारण कर कुल 141202953.7 रुपया अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण राजेश कुमार सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारीगणों से लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का आहवान किया। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, स्टाम्प, सिविल, धारा 138 एनआई एक्ट, भरण पोषण व अन्य अपराधिक एवं वैवाहिक वाद में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में रवीन्द्र कुमार अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत द्वारा सभा में उपस्थित सभी अधिकारीगण, बैंक के अधिकारीगण, पत्रकारों व प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा दिये गये विशेष सहयोग हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने करते हुये उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 113746 वादों का निस्तारण कर कुल 141202953.7 रुपया अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया है।

Share this story