फतेहपुर: राज्य स्थानीय निकाय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा

sdf

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

फतेहपुर । जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह की अध्यक्षता में तथा सदस्य महेन्द्र कुमार, सदस्य संतोष कुमार विश्वकर्मा व जिलाधिकारी श्रुति की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जनपद के सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से आये हुए संस्था व पार्टी के सभासद, सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपना पक्ष मौखिक व लिखित रूप से रखा, जिस पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने चर्चा भी की।

अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी प्रस्तुत किये गए पक्षों को समाकालीन आख्या बनाकर आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाए जिससे इसका वास्तविक निष्कर्ष निकाला जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि चक्रानुक्रम आरक्षण देने के संबंध में नगर निकाय के चुनाव सम्बंधी सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों की एक कार्यशाला का आयोजन जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ करके उनको नियमानुसार सभी आरक्षण व अन्य नियमों को बता दिया जाए, जिससे कि नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता रहे।

इस अवसर पर अपर निदेंशक नगरीय निकाय, राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. एमए अंसारी, अपर जिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this story