यात्री बसों का किराया बढ़ा : परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया , जिन रूटों पर टोल टैक्स नहीं हैं, उन पर सामान्य किराया

यात्री बसों का किराया बढ़ा : परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया , जिन रूटों पर टोल टैक्स नहीं हैं, उन पर सामान्य किराया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी ।  परिवहन निगम ने सोमवार की देर रात (12 बजे) से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। इससे 25 हजार से ज्यादा यात्रियोें की जेब ढीली होगी। वाराणसी से अलग-अलग रूटों पर इन यात्रियों का आवागमन होता है। मंगलवार की सुबह से ही बढ़ा किराया देना है।  


परिवहन निगम ने किराये का जो ब्योरा जारी किया है, उसके मुताबिक, जिन रूटों पर टोल टैक्स हैं, उन पर बसों का किराया ज्यादा बढ़ा है। जिन रूटों पर टोल टैक्स नहीं हैं, उन पर सामान्य किराया देना पड़ेगा। सामान्य बसों का किराया एक रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर रखा गया है। पहले प्रति किलोमीटर का किराया एक रुपये पांच पैसा था। इसी तरह जनरथ एसी (तीन सीट और दो सीट) से सफर पर प्रति किलोमीटर का 1.64 रुपये किराया देना पड़ेगा। जनरथ (दो सीटर) का प्रति किलोमीटर किराया 1.94 रुपये निर्धारित है। वातानुकूलित स्लीपर बस का प्रति किलोमीटर किराया 2.59 रुपये रखा गया है। हाई एंड वाल्वो और स्कैनिया बसों का प्रति किलोमीटर किराया 2.67 रुपये प्रति किलोमीटर रखा गया है। 
 

 

वाराणसी

वाराणसी - फोटो : newspoint24

प्रमुख मार्गों पर बढ़े किराये पर एक नजर
कहां से कहां तक-    दूरी (किलोमीटर में)- पहले-बढ़ा हुआ किराया
वाराणसी-जौनपुर-    64-83 -99
वाराणसी- लखनऊ- 315-375-454
वाराणसी-प्रयागराज-126-162-194
वाराणसी-आजमगढ़-121-138-168
वाराणसी-शक्तिनगर-220-284-341
वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर-216-270-327
वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर-237-264-323

यात्री बसों का किराया बढ़ा है। बढ़ी दरें रात 12 बजे से प्रभावी हो गई हैं। अब यात्रियों को नया किराया देना पड़ेगा। - गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, वाराणसी परिक्षेत्र



 

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

क्या बोले यात्री ?
तेल की कीमतें बढ़ी हैं। इसका असर अब देखने को मिला है। किराया बढ़ाना गलत नहीं है, लेकिन यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जानी चाहिए।- प्रिया

बसों के बढ़े किराये में टोल टैक्स और सरचार्ज नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इससे यात्रियों को राहत मिले तो दिक्कत नहीं आएगी।- शक्तिभान शुक्ला

 किराया बढ़ाने का विरोध नहीं है, लेकिन बसों में महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं दी गई है। यह ठीक नहीं है। बस के साथ ही स्टेशन पर सुविधाएं ठीक होनी चाहिए। -आरजु मौर्या

यात्री सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पहले सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, फिर बसों का किराया बढ़ाना ठीक रहता। -योगेंद्र सिंह चौहान, यात्री, आजमगढ़

Share this story