वाराणसी में पैसे और गहने लूटने के लिए फकीर ने खिलाया नशीला रसगुल्ला, एक ही परिवार के सात लोग अस्पताल में भर्ती

#ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #Breaking News#बिग ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #ब्रेकिंग न्यूज #न्यूज इन हिंदी #लेटेस्ट हिंदी न्यूज #हिंदी न्यूज लाइव#इंडिया न्यूज#उत्तर प्रदेश न्यूज#हिंदी न्यूज अपडेट्स#लेटेस्ट हिंदीन्यूज#Newspoint24.com#जैतपुरा थाना क्षेत्र#जमालुद्दीनपुरा#वाराणसी समाचार
जैतपुरा थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुरा में दिवंगत फेकूलाल का परिवार रहता है। उनके परिवार में शादी होने वाली है। घर में पर्याप्त नगदी और जेवर के मौजूद होने की संभावना के आधार पर लल्लापुरा क्षेत्र का नौशाद खुद को दोषीपुरा स्थित गाजी मियां मजार का फकीर बताते हुए फेकूलाल के परिवार के लोगों से मिला। नौशाद ने परिवार के लोगों को प्रसाद के तौर पर रसगुल्ले में नशीली दवा मिला कर खिला दिया।

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । जमालुद्दीनपुरा मुहल्ले में गहने और पैसे लूटने के लिए एक कथित फकीर ने एक परिवार के सात लोगों को प्रसाद स्वरूप रसगुल्ले में नशीली दवा मिलाकर खिला दिया। सभी के बेहोश होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी कथित फकीर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जैतपुरा थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुरा में दिवंगत फेकूलाल का परिवार रहता है। उनके परिवार में शादी होने वाली है। घर में पर्याप्त नगदी और जेवर के मौजूद होने की संभावना के आधार पर लल्लापुरा क्षेत्र का नौशाद खुद को दोषीपुरा स्थित गाजी मियां मजार का फकीर बताते हुए फेकूलाल के परिवार के लोगों से मिला। नौशाद ने परिवार के लोगों को प्रसाद के तौर पर रसगुल्ले में नशीली दवा मिला कर खिला दिया। रसगुल्ला खाने के बाद फेकूलाल की पत्नी गायत्री देवी (60), राधिका (5), गायत्री देवी, रेखा (25), शिवा (10), पायल चौहान (10), अमन (13) और ममता बेहोश हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले गई। उधर, जैतपुरा थाने की पुलिस नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share this story