नोएडा, जौनपुर, शामली के DM हटाए गए , जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को डीएम नोएडा बनाया गया
Feb 27, 2023, 21:36 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। यूपी में 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। प्रमुख सचिव PWD नरेंद्र भूषण को उनके पद से हटाया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। अजय चौहान प्रमुख सचिव PWD बने रहेंगे। नोएडा, जौनपुर, शामली के DM भी हटाए गए हैं। सुहास एलवाई सचिव खेलकूद विभाग बने हैं।
- यहां देखिए लिस्ट
मनीष वर्मा को डीएम नोएडा बनाया गया है। रविंद्र कुमार डीएम शामली बनाए गए हैं। वहीं, जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर बनाई गईं। राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। अनुज कुमार झा डीएम जौनपुर बनाए गए हैं।