चित्रकूट जेल कांड में डिप्टी जेलर गिरफ्तार, लखनऊ भेजा:अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत काे जेल में मिलवाने का आरोप

चित्रकूट जेल कांड में डिप्टी जेलर गिरफ्तार, लखनऊ भेजा:अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत काे जेल में मिलवाने का आरोप
जेल में अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत को मिलाने में सहयोग देने वाले सपा नेता फराज खान और कैंटीन ठेकेदार नवीन सचान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मामले में पुलिस की 18 टीमें प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं मामले में लगभग 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

चित्रकूट।  चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ भेज दिया गया है। डिप्टी जेलर पर चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत से चोरी-छुपे मिलवाने का आरोप है। एसपी वृंदा शुक्ला ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि न्यायिक हिरासत में डिप्टी जेलर को 14 दिन के लिए लखनऊ जेल भेजा गया है।

 

जेल में अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत को मिलाने में सहयोग देने वाले सपा नेता फराज खान और कैंटीन ठेकेदार नवीन सचान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मामले में पुलिस की 18 टीमें प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं मामले में लगभग 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला।

(चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला।)

चित्रकूट जेल कांड में एसटीएफ, एसओजी, यूपी पुलिस, एसआईटी टीम सबूत खंगालने में जुटी है। इसमें दो कैफे संचालक को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। इन्हें सर्विलांस व एसआईटी अपने साथ ले जाकर कंप्यूटर से जानकारी एकत्र करने में जुटी है। इसके अलावा एक बैंक के अधिकारी भी इस मामले में मददगार के रूप में निशाने पर हैं।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि चित्रकूट जेल में डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने छापा मारकर निखत अंसारी को अपने पति अब्बास अंसारी से चोरी-छुपे मिलते पकड़ा था।अब्बास इस दौरान विदेशी करेंसी और मोबाइल भी बरामद किया था। साथ ही चालक समेत वाहन को भी कब्जे में लिया गया था। इस पर जेल अधीक्षक और दो जेलर समेत पांच वार्डन को निलंबित किया गया था।

निखत की गिरफ्तारी के बाद उसे चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया था।

(निखत की गिरफ्तारी के बाद उसे चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया था।)

निखत और उसका चालक जेल में

निखत और उसका ड्राइवर नियाज पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था। निखत को 16 फरवरी को लखनऊ की अदालत में पेश कर घटना से जुड़े तथ्यों को संकलित करने के लिए पुलिस ने रिमांड मांगा था। कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन की पुलिस रिमांड दी थी। जिसके बाद निखत और नियाज से पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों को दोबारा चित्रकूट जेल में भेज दिया गया था।

निखत के ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

(निखत के ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।)

Share this story