डिप्टी CM ने ध्यान केंद्र-सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन:ब्रजेश पाठक बोले- अखिलेश AC रूम में बैठकर ट्वीट करते हैं, दवाइयों की दलाली करने वालों पर गैंगस्टर लगाएंगे

डिप्टी CM ने ध्यान केंद्र-सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि “मेडिकल कॉलेज में दलाल मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाते हैं। ऐसी शिकायतें मिली हैं। हम इसकी गोपनीय जांच करा रहे हैं। दलाल पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करेंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं। मैं स्वयं भी कहीं भी पहुंच सकता हूं। डॉक्टर को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। मरीजों को भगवान मानकर इलाज करें। ये पुण्य का काम है।”

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

झांसी । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय झांसी दौरे पर हैं। आज सुबह झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां नव निर्मित ध्यान केंद्र और सेंट्रल लैब का उद्घाटन किया। जिसके बाद पौधरोपण किए।

अखिलेश यादव के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केवल मीडिया में आने के लिए AC रूम में बैठकर ट्वीट करते हैं। सड़कों पर निकलकर देखिए, उत्तर प्रदेश का वातावरण बदल चुका है।

सपा के सरकार में गुंडे, माफिया, मबाली, लुच्चे-लफंगे सड़कों पर जनता को प्रताड़ित करते थे। आज वह जेल में बंद हैं। उनका कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी।

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती 4 मरीजों से की बातचीत

5 लोग और अस्पताल की फ़ोटो हो सकती है

शनिवार देर रात करीब 11 बजे वे अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में मरीजों का रजिस्टर चेक करने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती 4 मरीजों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ बातचीत की। कोरोना के केस के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

यह फोटो डिप्टी सीएम की सेंट्रल लैब के उद्घाटन करने की है।

यह फोटो डिप्टी सीएम की सेंट्रल लैब के उद्घाटन करने की है।

दलाल को छोड़ेंगे नहीं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि “मेडिकल कॉलेज में दलाल मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाते हैं। ऐसी शिकायतें मिली हैं। हम इसकी गोपनीय जांच करा रहे हैं। दलाल पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करेंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं। मैं स्वयं भी कहीं भी पहुंच सकता हूं। डॉक्टर को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। मरीजों को भगवान मानकर इलाज करें। ये पुण्य का काम है।”

एक भी दवा बाहर से न आए

उन्होंने आगे कहा कि “हमने अफसरों के साथ मीटिंग की है। तय किया है कि एक भी मरीज को एक गोली भी बाजार से न लेनी पड़े। सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। जिला अस्पताल में आंखों के बड़ी संख्या में ऑपरेशन हुए हैं। हम झांसी व बुंदेलखंड को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चिकित्सकों की कमी को भी पूरा करेंगे।”

 

Share this story