नगरीय निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम शुरू,  24 घंटे काम करेगा और दो पीसीएस अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम शुरू,  24 घंटे काम करेगा और दो पीसीएस अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे
आयोग में फोन नंबर - 0522-2630115, 2630130, 2630171, 2630140 एवं ईमेल secup@up.nic.in, secup-election@up.gov.in पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त करेंगे और नियमानुसार निस्तारण कराने के लिए पाली प्रभारी से हस्ताक्षर कराएंगे। चुनाव तक कंट्रोल रूम काम करेगा। इसमें तीन पालियों में आयोग में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा और दो पीसीएस अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। यहां आने वाले शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।

निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि है कि चुनाव पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना करा दी गई है। नियंत्रण कक्ष का परीक्षण एवं समय समय पर निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त संजीव कुमार एवं सहायक आयुक्त दिग्विजय सिंह को अलग अलग पालियों की जिम्मेदारी दी गई है।


निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि यहां आने वाली कॉल को रिसीव न करने और उसका नियमानुसार निराकरण न करने पर संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी प्रतिदिन नामांकन की सूचना , संवीक्षा, नाम वापसी आदि की सूचना, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं सकुशन पहुंचने, मतदान के दिन मतदान प्रतिशत की सूचना प्राप्त करने एवं संकलित करने का काम करेंगे।

आयोग में फोन नंबर - 0522-2630115, 2630130, 2630171, 2630140 एवं ईमेल secup@up.nic.in, secup-election@up.gov.in पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त करेंगे और नियमानुसार निस्तारण कराने के लिए पाली प्रभारी से हस्ताक्षर कराएंगे। चुनाव तक कंट्रोल रूम काम करेगा। इसमें तीन पालियों में आयोग में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
 

Share this story