वाराणसी कचहरी में आंदोलनरत वकीलों को कांग्रेस-सपा का समर्थन

वाराणसी कचहरी में आंदोलनरत वकीलों को कांग्रेस-सपा का समर्थन

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । शासन की ओर से वाराणसी के 22 मुहल्लों की रजिस्ट्री और राजस्व क्षेत्र को रामनगर रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थानांतरित करने के विरोध में अधिवक्ता शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार के आह्वान पर वकील कलम बंद हड़ताल पर रहे। आंदोलनरत वकीलों के समर्थन में सपा और कांग्रेस नेता भी धरनास्थल पर पहुंचे। विपक्षी दलों ने शासनादेश को जनविरोधी बताया।

वाराणसी रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरना देते अधिवक्तागण।

वाराणसी रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरना देते अधिवक्तागण।

वाराणसी के सेंट्रल बार सभागार में बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि प्रशासन वकीलों के कार्यों को नई व्यवस्था में बांट कर मनमानी कर रहा है। इससे केवल वकीलों का ही नहीं जनता की भी परेशानियां बढ़ रही हैं। शहर के 22 मोहल्लों की रजिस्ट्री का काम रामनगर उपनिबंधक कार्यालय शिफ्ट करने का शासनादेश न्याय संगत नहीं है।

हम अधिवक्ता इसका घोर विरोध करते हैं और इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं। बार एसोसिएशन इस शासनादेश के विरोध में काम नहीं करेंगे। आदेश वापस नहीं होने तक निबंधन कार्यालय के सामने रोजाना क्रमिक अनशन भी करेंगे, अब सोमवार से यह अनशन डीएम कार्यालय के बाहर होगा।

22 मुहल्लों की रजिस्ट्री रामनगर में होने का विरोध जताते अधिवक्ता।

22 मुहल्लों की रजिस्ट्री रामनगर में होने का विरोध जताते अधिवक्ता।

सपा और कांग्रेस ने दिया समर्थन

शनिवार को सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर समर्थन दिया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 22 मोहल्ले के बैनामा का स्थानांतरण रामनगर होने का फैसला न्याय संगत नहीं है। गंगा इस पार के लोग राजस्व कार्य और बैनामा के लिए उस पार जाएंगे। ऐसा करके प्रशासन और स्टांप पंजीयन विभाग अपनी मनमानी थोप रहा है। सपा सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी। आगामी विधान परिषद सत्र में हम ऐसे तमाम फैसलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

वाराणसी निबंधक कार्यालय के बाहर धरने को संबोधित करते कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे।

वाराणसी निबंधक कार्यालय के बाहर धरने को संबोधित करते कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे।

कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक पत्र जारी कर सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ का समर्थन किया है। अधिवक्तागणों की लड़ाई जायज है, आमजनों के लिए न्याय की लड़ाई में हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से दिसेंट्रल बार एसोसिएशन, दि बनारस बार एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया जाता है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के साथ प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू, अशोक कुमार सिंह, लोकेश सिंह, मोहसिन खान, रोहित दुबे, आशीष गुप्ता, महेश चौबे, सैय्यद अफाक हुसैन शान, अशोक कुमार, वकार अहमद सिद्दीकी, वीरेंद्र पंडित, राजेश कुमार गुप्ता, विंध्याचल चौबे, विनोद कुमार शुक्ला , धीरेन्द्र शर्मा शिवानंद राय,किशन यादव,समेत दर्जनों कांग्रेस के अधिवक्ता जन मौजूद रहे ।

Share this story